विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा।आबकारी विभाग में अपनी निरंतर शानदार सेवा प्रदान करने के बाद संयुक्त आबकारी आयुक्त (आगरा जोन) श्याम प्रकाश चौधरी अपनी अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए है।आबकारी विभाग द्वारा इस अवसर पर सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित किया,जिसमें आबकारी विभाग के करीब 200 अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उन्हें माल्यार्पण और शॉल भेट कर शानदार विदाई दी गई ।
इस अवसर पर उनके सेवा काल को याद करते हुए उनके बैचमेट गोपाल उपाध्याय ने कहा कि वह जहां से खड़े होते तो वहीं से लाइन शुरू हो जाती थी और अपने ट्रेनिंग के समय के अनुभव को साझा कर खूब हास्य के किस्से सुनाए। इसे सभी लोग सुनकर बहुत ही गदगद हुए। उप आबकारी आयुक्त (आगरा मंडल) विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जो दिया उसका धन्यवाद नहीं हो सकता और जो लिया उसके लिए दिल बस बार-बार आभार ही है कह उठता। सजल नेत्र और रुधे कंठ से सहकर्मियों और अधीनस्थों से विदा लेते हुए ये बातें कहीं आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त श्यामप्रकाश चौधरी ने।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक आबकारी आयुक्त ( प्रवर्तन) धर्मेंद्र नारायण ने कहा कि श्याम प्रकाश चौधरी की आबकारी विभाग में एक साधु की छबि थी। वह विभागीय कार्य को कड़ी मेहनत और ईमानदारी से करते थे साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके लिये प्रेरित करते थे। उनके पिताजी भी खंड शिक्षा अधिकारी थे वे भी एक संत पुरुष थे।
पूर्व संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेश मणि त्रिपाठी ने उनके व्यवहार और कार्यशैली की तारीफ़ करते हुए कहा कि वे मेरे बैचमेट है। 19 फरवरी 1994 को उन्होंने भी आबकारी विभाग में अपनी प्रारंभिक सेवा मेरे साथ गोरखपुर से शुरू की थी। यह अजीब संयोग है कि पिछले वर्ष में भी इस पद और इसी जनपद से सेवानिवृत हुआ और वह भी आगरा से इसी पद से सेवानिवृत हो रहे हैं।
उप आबकारी आयुक्त (अलीगढ़ मंडल) कुलदीप मिश्रा ने कहा कि मेरा उनके साथ लंबे समय तक कार्य करने का शानदार अनुभव रहा। अतुल कुमार उप आबकारी आयुक्त (क़ानूपुर मंडल) ने कहा कि वे
हर किसी के साथ उसकी हर समस्या में खड़े रहे। भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और उनके छोटे भाई रवि प्रकाश चौधरी डायरेक्टर नागपुर जॉन ने कहा कि बड़े भाई राम और मैं लक्ष्मण की जोड़ी घर में कही जाती थी और उसी प्रकार मैं लक्ष्मण और वे राम है।
आबकारी निरीक्षक विजय यादव ने अपने मधुर कंठ से कुछ पल का है साथ,कुछ पल की है बात गीत को स्वर दिए।
इस मौके पर पीएस कनाडे,गोपाल उपाध्याय, गिरीश चंद मिश्रा,कुलदीप मिश्रा उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ ,अतुल कुमार उप आबकारी आयुक्त कानपुर,गिरीश कुमार उप आबकारी आयुक्त कानपुर,धर्मेंद्र नारायण सहायक आबकारी आयुक्त, नीरज कुमार द्विवेदी जिला आबकारी अधिकारी आगरा ,चतरसेन,संतोष तिवारी ,उमेशचंद पांडेय,अवधेश राम ,राजेश सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।