व्यास पीठ का पूजन-अर्चन कर स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज से लिया आशीर्वाद
हिन्दुस्तान वार्ता। डॉ.गोपाल चतुर्वेदी
वृन्दावन। छटीकरा रोड़ स्थित ठाकुर श्रीराधा गिरिधर गोपाल मन्दिर परिसर में अष्ट दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव इन दिनों अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ चल रहा है।महोत्सव के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं मथुरा से सांसद व प्रख्यात अभिनेत्री श्रीमती हेमा मालिनी व उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य व्यासपीठ का पूजन-अर्चन कर पूज्य स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व व्यासपीठ पर आसीन प्रख्यात संत स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज ने देश-विदेश से आए सैकड़ों भक्तों-श्रद्धालुओं को वामन अवतार, बलि प्रसंग, गंगा अवतरण, श्रीराम जन्म एवं श्रीकृष्ण जन्म की कथा श्रवण कराई।
व्यासपीठ से प्रख्यात संत स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि भगवान धर्म ध्वज रक्षक हैं।जब-जब अधर्मियों के द्वारा धर्म पर आक्रमण किया जाता है और धर्म संकट में आता है,तब-तब प्रभु विभिन्न रूप में पृथ्वी पर अवतरित होकर अधर्मियों का संहार करके धर्म की ध्वजा को पुनः स्थापित करते हैं।
पूज्य महाराजश्री ने भगवान के दिव्य स्वरूप का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान ने श्रीकृष्ण के रूप में ब्रज में अवतार लेकर पूरब से लेकर पश्चिम तक धर्म की स्थापना के लिए समस्त राक्षसों का उद्धार कर सभी जीवों को सुख प्रदान किया
इस अवसर पर भव्य नंदोत्सव आयोजित किया गया।साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की दिव्य झांकी सजाई गई।इसके अलावा जन्म से संबंधित बधाईयों व भजनों का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन किया गया।जिसके अंतर्गत रुपए-पैसे, खेल-खिलौने, वस्त्र-आभूषण आदि लुटाए गए।
इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ भारत, मठ मन्दिर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पण्डित आर. एन. द्विवेदी (राजू भैया), महेश भार्गव (आईपीएस,दिल्ली पुलिस) अवनीश कुमार मिश्रा, (एसपी-क्राइम, मथुरा) मनोज कुमार (एसपी-ट्रैफिक, मथुरा), प्रसिद्ध भजन गायक राजीव चोपड़ा,गोविंद भार्गव,महोत्सव के मुख्य यजमान श्रीमती सरला-राजेन्द्र खेतान एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.गोपाल चतुर्वेदी आदि की उपस्थिति विशेष रही।