शांती के साथ अदा की गई जुमातुल अलविदा की नमाज़



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 28 मार्च,जामा मस्जिद के अलावा शहर भर की बाकी मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज़। अलविदा की नमाज को लेकर रहा पुलिस का हाई अलर्ट। 

संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने के लिए एलआइयू को नज़र रखने के सिए निर्देश दिए गए थे।

सभी मस्जिदों के पास पुलिस तैनात रही, बाजारों में एंटी रोमियो स्क्वाड और लोकल इंटेलिजेंस की टीम ने संदिग्धों पर नज़र रखी। वफ़ बिल संशोधन को लेकर जामा मस्जिद पर कुछ नमाज़ी काली पट्टी बाँध कर पहुंचे। पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन से हुई निगरानी। नमाज़ अदा करने के बाद बाजार में खरीद्‌दारों की भीड़ उमड़ पड़ी। फैनी और खजले की जम्कर बिकरी हुई।

रिपोर्ट - असलम सलीमी।