डॉ.श्रॉफ आई हॉस्पिटल के द्वारा विशेष जरूरतमंत बच्चों को मिला सशक्तिकरण का तोहफा



हिन्दुस्तान वार्ता। डॉ.गोपाल चतुर्वेदी

वृन्दावन। मथुरा रोड़ स्थित बी.एच.आर.सी. डॉ. श्रॉफ आई हॉस्पिटल के द्वारा चलाए जा रही समग्र शिक्षा परियोजना के अंतर्गत विशेष जरूरतमंत वाले बच्चों को आवश्यक सहायता और उपकरण वितरित किए गए।

डॉ.श्रॉफ आई हॉस्पिटल, वृन्दावन के वरिष्ठ प्रशासक सी.पी. मैसी ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल के द्वारा निर्धन,निराश्रित व विकलांग बच्चों के सहायतार्थ चलाए समग्र शिक्षा परियोजना के अंतर्गत 190 बच्चों को लाभान्वित किया गया।जिसमें 74 के.ए.एफ.ओ. और ए.एफ.ओ. डिवाइस, 11 व्हीलचेयर, 13 सीपी कुर्सियां और शौचालय कुर्सियां, और 118 राशन किट आदि प्रदान की गईं।

शिशु नेत्र रोग विशेषज्ञ निदेशक डॉ. सुमा गणेश ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने देखा कि कैसे विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सही सहायता और समर्थन मिलने से उनकी जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है। यह परियोजना न केवल बच्चों को सशक्त बना रही है,बल्कि समाज में उनके प्रति जागरूकता और स्वीकृति को भी बढ़ावा दे रही है।

वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. सूफियान दानिश ने कहा कि यह परियोजना विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सशक्त बनाने और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम करती है।हमें उम्मीद है,कि यह परियोजना आगे भी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफल होगी।

इस अवसर पर डॉ. प्रवीण सैन,डॉ. प्रणव कंसल,डॉ.निधि, मुकेश कुमार (एच.आर. डिपार्टमेंट) संगीता लवानिया आदि की उपस्थिति विशेष रही।