हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : दिल्ली गेट,आगरा निवासी डा.सुरेश चन्द्र जी (90) का बुधवार को निधन हो जाने पर परिवारीजनों ने उनकी इच्छानुसार नेत्रदान के लिए हेल्प आगरा के महासचिव गौतम सेठ से नेत्रदान के लिए संपर्क किया।
सूचना पर एस.एन.के नेत्रदान विभागाध्यक्ष डा.स्निग्धा सेन व आई बैक इंचार्ज डा.शेफाली मजूमदार के निर्देशन में ग्रीफ काउंसिलर दीपक शर्मा व उनकी टीम द्वारा नेत्रदान प्रकिया पूरी हुई।
हेल्प आगरा के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन,नेत्रदान प्रभारी प्रतीक जैन,मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल ने नेत्रदान अभियान से जुड़ने की अपील की है।नेत्रदान के लिए 9319111000 पर सम्पर्क किया जा सकता है।