हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : महिला दिवस पर सेंट मैरी चर्च,आगरा में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धेय फादर प्रवीन राज मोरास ने विशेष प्रवचन दिया। उन्होंने पवित्र बाइबिल से पाठ करते हुए महिलाओं की तुलना प्रभु यीशु की माता मरियम से की और एक महिला के जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों एवं संघर्षों पर प्रकाश डाला। फादर प्रवीन ने अपने प्रवचन में कहा, "एक महिला अपने जीवन में कई भूमिकाएँ निभाती हैं – पहले वह किसी के घर की बेटी होती है,फिर किसी की पत्नी बनती है और अंततः माँ के रूप में अपने परिवार का आधार बनती है।" उन्होंने महिलाओं की शक्ति, सहनशीलता और समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया।
पूरे आयोजन के दौरान चर्च परिसर में आध्यात्मिकता और उत्सव का वातावरण बना रहा। उपस्थित महिलाओं ने इस विशेष प्रार्थना सभा को प्रेरणादायक बताया और समाज में महिलाओं की भूमिका को लेकर नई ऊर्जा प्राप्त की। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना और आशीर्वाद के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम में चर्च के पल्ली प्रोहित फादर जोसेफ डबरा,साथ मे फादर जॉन और फादर संतोष ने भी भाग लिया और उपस्थित सभी महिलाओं को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर क्रिश्चियन समाज सेवा सोसायटी के अध्यक्ष श्री डेनिस सिल्वेरा ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएँ दीं और उनके सम्मान में विशेष संदेश साझा किया। उनके साथ सोसायटी के अन्य प्रमुख सदस्य एंड्रयू गुथरी और एल्विन सिल्वेरा भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट - असलम सलीमी।