डा.राम अवतार स्मृति उत्सव में कई क्षेत्रों की विभूतियां हुई सम्मानित



निरन्तर समाज सेवा के लिए प्र.समाजसेवी नंदकिशोर गोयल सम्मानित

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 23 मार्च शिक्षा,साहित्य,समाजसेवा,जल संरक्षण एवं देहदान अभियान के क्रान्तिकारी विचारक डा.राम अवतार शर्मा जी की चतुर्थ पुण्य तिथि पर उनके सुपुत्र सेन्ट एंड्रूज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, आगरा के सीएमडी डा.गिरधर शर्मा ने स्मृति उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया।सी.एफ एंडूज स्कूल,बल्केशवर आगरा के डा.राम कन्वेंशन सेंटर पर आयोजित  कार्यक्रम में स्कूल के 300 शिक्षार्थीयों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित "कृष्णम दर्शनम" का भावपूर्ण मंचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति केबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय,कार्यक्रम अध्यक्ष डा.शशि तिवारी तथा राधारमन मन्दिर के कार्तिक उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर डा.राम आजीवन पुरस्कार से साहित्यकार डा.शैलेंद्र वशिष्ठ को सम्मानित किया गया। विभिन्न विधाओं की 8 विभूतियों को भी स्मृति चिन्ह व गिफ्ट देकर  सम्मानित किया गया। निरन्तर समाज सेवा के लिए नंदकिशोर गोयल एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा.निखिल चतुर्वेदी, अनिल रंगकर्मी, राज किशोर,डा.विनोद माहेश्वरी, डा.भानू प्रताप सिंह,पंडित मनीष शर्मा व प्रतिभा तलेगांवकर को सम्मानित किया गया।

डा.राम अवतार जी की पौत्रवधू एमडी ओशिन शर्मा ने अपने दादाजी को समर्पित स्वरचित कविता पाठ कर सभी को मन जीत लिया। कुमार ललित के बेहतरीन सार्वभौमिक संचालन को सभी ने सराहा। आयोजन में सीएमडी डा.गिरधर शर्मा के अलावा सुनीता शर्मा,प्रांजल शर्मा, सीए अपूर्वा - शर्मा,शिवांगी शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।