माथुर वैश्य शहर शाखा सभा आगरा ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : माथुर वैश्य शहर शाखा सभा आगरा द्वारा परम्परागत होली मिलन समारोह का आयोजन,शाखा सभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में पुरानी चुंगी,मोतीगंज पर आगरा मंडलीय परिषद्,अध्यक्ष के सानिध्य में सम्पन हुआ।

महासभा के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों आगरा की समस्त शाखा सभाओं,महिला मंडल,युवादल इकाइयों के प्रतिनिधियों ,सदस्यों की गरिमामई मौजूदगी में भव्य समारोह सम्पन्न हुआ। होली पर्व पर मौजूद लगभग सभी महासभा,आगरा मंडलीय परिषद्  समस्त शाखा सभाओं, महिला मंडल,युवादल के पदाधिकारियों का शाल उड़ाकर,मोती माला पहनाकर,चन्दन तिलक लगाकर स्वागत किया गया। श्रीमती नीरादिनेश गुप्ता सहित मातृ शक्ति का भी शाल उड़ाकर मोती माला पहनाकर, चन्दन तिलक लगाकर स्वागत किया गया।महासभा के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता कॉन्ट्रेक्टर,रघुनाथ प्रसाद गुप्ता,महासभा अध्यक्ष सलाहकार क्रमस,बाबू रोशनलाल सर्राफ,वीरेन्द्र गुप्ता, विनोद सर्राफ,पूर्व महामंत्री क्रमसः राममोहन सिंह कोठिया,आर,एन, गुप्ता, कुलदीप गुप्ता,सहमंत्री,डॉक्टर हरेंद्र गुप्ता,केलादेवी भवन मंत्री मुकेश गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक,राकेश गुप्ता कार एज,मंडलीय प्रवक्ता और शहर शाखासभा के पदाधिकारीगण मंचासीन थे।

समारोह में बालक बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को शमा बांध दिया सभी प्रतुति देने वाले कलाकारों की उपहार देकर प्रोत्साहित किया। मंच का कुशल संचालन नीरज गुप्ता ने किया।शहरशाखा की समस्त टीम ने सुचारू रूप से व्यवस्था को सम्हाला। आयोजन उपरान्त सामूहिक सभी ने ढंडाई सहित भोज का आनंद लिया।