कर्मयोगी एन्क्लेव वैल.सोसायटी ने आयोजित किया,होली मिलन समारोह आयोजित

 


"होली के रंग अपनों के संग"

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : कर्मयोगी एन्क्लेव वैलफेयर सोसायटी,कमला नगर की ओर से शुक्रवार को सोसाइटी कार्यालय प्रांगण में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। 

होली कार्यक्रम में पुरुष,महिलाओं व बच्चों ने जमकर होली खेली। सभी होली के गीतों पर खूब थिरके। इस सुअवसर पर लोगों के लिए खान पान के स्टाल भी लगाये गये। सभी बड़े ही उत्साह पूर्वक एक दूसरे से मिले।

आयोजन में अध्यक्ष पवन बंसल,महासचिव संजय गुप्ता,पार्षद कंचन बंसल,डी.सी गोयल,संचित अग्रवाल, सचिन अग्रवाल,संजय अग्रवाल  (तोती भाई) व नंदकिशोर गोयल आदि की उपस्थिति मुख्य रही।

रिपोर्ट - असलम सलीमी