हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा 11 अप्रेल,सुलहकुल के शहर की फिज़ा बिगाड़ने आगरा की कोशिश की गई। थाना मन्टोला के अंर्तगत शाही जामा मस्जिद में प्रातः फजर की नमाज में मास्जिद के होज़ के पानी के समीप अज्ञात युवक,जानवर का कटा सर रखकर चला गया। मुस्लिमों में यह देख कर आक्रोश फैल गया। बताया गया कि यह सर एक दिन पहले करीब 11-12 बजे के समय रखा गया था। ये सारा मामला सी.सी टीवी में कैद हो गया।
सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों समेत कई थानों का फोर्स जामा मस्जिद पर पहुच गया और आनन -फानन कार्यवाही शुरू कर दी। वहाँ इकट्ठे हुए लोगों को समझाकर शांत कराया गया।लोगो का कहना था कि अपराधी जुमे की नमाज से पूर्व गिरफ्तार किया जाए। डी सी पी सिटी सोनम कुमार के आदेश के अनुसार कई थानों की फोर्स की सूझबूझ से अपराधी की खोज शुरु कर दी। मौके पर मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओ को बुलाया गया। लोगो से अराजक तत्वो की साजिश को कामयाब न होने देने की अपील को गई। मस्जिद में लगे सी.सी.टीवी केमेरे मे चेहरा ढका एक युवक हाथ में कटा सर लेकर जाता दिखाई दिया।
पुलिस की एक दर्जन टीम सी.सी.टीवी से युवक की तलाश में जुट गई। इस तरह पुलिस की बड़ी कामियाबी हासिल हो गई। 4 घन्टे में नज़रुद्दीन S/o सलाउद्दीन R/o टीला नंदराम मंटोला को गिरफतर कर लिया। इसके बाद पीछे क्या साजिश थी इसके लिये पुछताछ जारी है।
रिपोर्ट - असलम सलीमी