आतंक की खत्म करो कहानी,सरकार के साथ है हर भारतवासी
मोमबत्ती जलाकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। 23 अप्रेल,सरकार को अविलम्ब कड़े कदम उठाकर अब आतंक की कहानी को खत्म करना चाहिए। इसके लिए हर भारतीय सरकार के साथ है। धर्म पूछकर निहत्थे भारतीयों को गोली मारना,पाकिस्तानी समर्थक आतंकियों की कायरना और हैवानियत भरी हरकत है। जिसका भारत सरकार को मुंहतोड़ और यादगार जवाब देना चाहिए। यह वक्तव्य आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल के हैं। उन्होंने एसोसिएशन के साथ फब्बारा स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। फब्बारा से सेठ गली स्थित मंदिर तक कैन्डल मार्च किया।
आगरा सर्राफा एसोसिएशन के सभी सदस्य फब्बारा स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर आतंकी हमले के विरोध में काली पट्टी बांधकर एकत्रित हुए। दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और सेठ गली स्थित मंदिर तक हाथों में मोमबत्ती लेकर कैन्डल मार्च किया। पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। नितेश अग्रवाल ने कहा कि कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के साथ कश्मीरी पंडितों को पुर्नस्थापित करने के प्रयासों में तेजी आनी चाहिए। तभी कश्मीर की स्थिति में स्थिरता आएगी। एसोसिएशन के महामंत्री अशोक अग्रवाल ने कहा कि फिलिस्तीन के समर्थन में भारत में इजरायल का विरोध प्रदर्शन करने वाले तथाकथित धर्मनिर्पेक्ष नेता अब भारतीयों पर हुए आकंती हमले पर मौन धारण क्यों किए हैं। अब पाकिस्तान के विरोध में सड़कों पर क्यों नहीं उतरते। सीमा पर सुरक्षा के साथ देश के अन्दर दोगले चेहरा रखने वालों से भी सावधान रहने की जरूरत है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विमल नयन फतेहपुरिया,कुलभूषण गुप्ता (राम भाई),संजय वर्मा,अंकुर गोयल,मयंक जैन, पंकज गर्ग, राजू मेहरा, सुनील वर्मा, मोहन सोनी, प्रदीप वर्मा, शिवा सोनी, घनश्याम वर्मा, योगेश मंत्री, राकेश मोहन, आशीष शर्मा, कन्हैया लाल गोयल, जय पुरसनानी, राजीव गुप्ता, महेश ग्वाला, वीरेन्द्र ग्रवाल, आशी अग्रवाल, मधु गोयल, देवेन्द्र गोयल, दिनेश अग्रवाल, गमेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।