नौंवी कक्षा से आईएएस की तैयारी कराएगा "कुशवाहा बॉयज़ क्लब"

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। स्कूली बच्चों में छोटी उम्र से ही निर्णय लेने की क्षमता विकसित हो और वे कठिन परिस्थितियों में भी सही फैसले ले सकें,इसी उद्देश्य से कुशवाहा बॉयज़ क्लब ने एक नई पहल शुरू की है। संस्था कुशवाहा/मौर्य/शाक्य और सैनी समाज के बच्चों के लिए सिविल सेवा परीक्षा (आईएएस/पीसीएस) की तैयारी का लगभग 75 प्रतिशत खर्च वहन करेगी।

संस्था के अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा ने बताया कि “मिशन आईएएस/पीसीएस” को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए आगरा में यह नया प्रकल्प शुरू किया गया है। इसके तहत नौंवी कक्षा से ही बच्चों को सिविल सेवाओं में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। क्लब का लक्ष्य है कि समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सही मार्गदर्शन और तैयारी के संसाधन उपलब्ध कराए जाएं ताकि वे समय रहते अपने लक्ष्य को तय कर सकें और उसे पाने के लिए समर्पित होकर मेहनत करें।

शिवकुमार कुशवाहा ने कहा कि केवल स्कूली शिक्षा में अच्छे अंक लाना ही सफलता का मापदंड नहीं है। जीवन में वास्तविक सफलता के लिए निर्णय क्षमता,नेतृत्व कौशल और संवेदनशीलता जैसी विशेष योग्यताओं का विकास भी आवश्यक है। आज देश को ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों की जरूरत है जो भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रति संवेदनशील हों, और यह प्रतिभा महात्मा बुद्ध, सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य व कुश वंशजों में स्वाभाविक रूप से विद्यमान है।इसके साथ ही क्लब ने समाज के बच्चों से मिल रही मांग को देखते हुए आईआईटी-जेईई,नीट और एनडीए जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराने का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए 50 प्रतिशत तक खर्च भी कुशवाहा बॉयज़ क्लब वहन करेगा। तैयारी करने के इच्छुक छात्र क्लब के हेल्पलाइन नंबर 9897465585 पर संपर्क कर सकते हैं।