हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष हिन्दुओं की बर्बर हत्याओं के विरोध में देश में भारी आक्रोश व्याप्त है।आतंकवादियों का शरणदाता पाकिस्तान के विरोध में आक्रोशित व्यापारियों ने पूरे संजय प्लेस में जुलूस निकाल अपना विरोध प्रकट किया। जुलूस में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया,जिसका समापन शहीद स्मारक पर किया गया।
जुलूस में संजय प्लेस कंप्यूटर एसोसियेशन अध्यक्ष आर.एस.सेंगर,चतुर्भुज तिवारी मीडिया प्रभारी,धर्मेंद्र परमार,देवेन्द्र सिकरवार,दिनेश कौशिक मुकेश अग्रवाल,रूपेश कौशिक, दीपसिंह,यशपाल,नितिन,धर्मेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा,रवि, आशीष,यशपाल, अवनीश शाह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।