हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : युवा अलवी वेलफेयर सोसाइटी की मासिक बैठक 27 अप्रैल 2025 दिन इतवार शाम 7.30 बजे अजीत नगर खेरिया मोड़ आगरा स्थित अफलातून कैफे" पर हुई, जिसकी शदारत प्रबन्धक आली जनाब इस्ताक अलवी जी ने की व संचालन सोसाइटी के प्रदेश प्रवक्ता जनाब सद्दाम अलवी जी ने किया।
बैठक में सोसाइटी के विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष आगरा पर मंथन हुआ, जिसमें रुनकता निवासी मोहम्मद ताज अलवी जी को सर्व सहमति से आगरा जिला अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष जनाब अब्दुल कदीर अलवी जी ने की उसके बाद सोसाइटी के सभी साथियों ने उन्हें मुबारकबाद दी तथा ताज मोहम्मद अलवी जी के द्वारा भी पूरी टीम को अस्वासन दिया कि जिस रफ्तार से युवा अलवी वेलफेयर सोसाइटी कार्य कर रही है उसमें और गति देकर ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत करेंगे, बेहतर संगठन विस्तार करेंगे। बैठक में साथियों ने अपने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद अलवी जी ,प्रदेश कोषध्यक्ष डॉ.बी. डी. खान अलवी जी,अनुशासन समिति अध्यक्ष गुलशेर अलवी जी ,प्रदेश मीडिया प्रभारी रहमान अलवी जी,प्रदेश प्रचार मंत्री* आरिफ अलवी जी , शमशेर अलवी जी, प्रदेश संघठन मंत्री शफीक अलवी जी, शमशेर अलवी जी,प्रदेश कार्यालय प्रभारी व मथुरा जिला प्रभारी* नासिर अलवी जी ,प्रदेश सचिव व आगरा प्रभारी अफसर अलवी जी, प्रदेश सचिव व फिरोजाबाद प्रभारी चाँद अलवी जी , सोसाइटी सरपरस्त लियाकत अलवी जी ,व इमदाद अलवी जी ,जिला कार्यकारिणी सदस्य इनुश अलवी जी, बोबी अलवी जी, वकील अलवी जी, नईम अलवी जी ,आरिफ अलवी जी , शाकिर अलवी जी ,समीम अलवी जी,आरिफ अलवी जी वायु विहार वाले उपस्थित थे।