राष्ट्रीय सनातन संघ के राष्ट्रीय महासचिव बने विमलेश श्रीवास्तव



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

लखनऊ : राष्ट्रीय सनातन संघ की एक बैठक राजधानी के गोमती नगर स्थित मुख्यालय में आयोजित की गई,जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व अधिकारी सचिवालय सेवा के विमलेश श्रीवास्तव को राष्ट्रीय महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई।

ये जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सनातन संघ के मीडिया प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि संघ के अध्यक्ष दिनेश खरे एवं अन्य पदाधिकारियों ने विमलेश श्रीवास्तव को इस आशय के साथ जिम्मेदारी सौंपी है,कि वे आगे आने वाले समय में राजधानी में आयोजित होने वाले धर्मांतरण के संबंध में जनता को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों में प्रमुखता से ही अपना योगदान देंगे।

 श्री खरे ने बताया कि आगामी 21 सितंबर से पूरे प्रदेश में धर्मांतरण के विरुद्ध अलग जगाने का काम राष्ट्रीय सनातन संघ करेगा।