आगरा मंडल व्यापार संगठन ने लगाया रक्तदान शिविर

संस्थापक गोविन्द अग्रवाल की स्मृति में व्यापारियों ने किया रक्तदान

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन द्वारा संगठन के संस्थापक गोविन्द अग्रवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन देहली गेट स्थित समर्पण ब्लड बैंक में किया गया। अध्यक्ष पवन बंसल ने बताया कि रक्तदान महादान है। वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए। रक्दान करने से नया रक्त शरीर में बनता है। हमारे संस्थापक ने मरणोपरांत अपना देह एसएन मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया था,इसलिए उनको सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में व्यापारी बढ़चढ़ कर रक्तदान कर रहे है। 

महामंत्री त्रिलोक शर्मा ने कहा कि रक्तदान करना एक सामाजिक राष्ट्रीय हित का कार्य है। प्रत्येक नागरिक को रक्तदान करना चाहिए। सभी ने हर वर्ष रक्दान शिविर लगाने का संकल्प लिया। रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमे सर्वाधिक संख्या महिलाओं की रही। ब्लड बैंक के अध्यक्ष योगेश कंसल ने रक्दाताओ का सम्मान कर आभार व्यक्त किया।

इस असवर पर चरणजीत थापर, रिंकू अग्रवाल, अशोक गोयल, राजकुमार अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, सरिता गौतम, साक्षी मनचंदा, रिति अग्रवाल, विजय प्रकाश धर्माणी, रचित सराफ,  राहुल अग्रवाल, गिरीश चंद्र गोयल, बबल्स नारंग, राजीव गुप्ता, राजेश मनचंदा, नवीन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विदित बंसल, मनीष शर्मा, रवि सिंघल, जितेंद्र गौतम,संजीव अग्रवाल, सचिन दीप मित्तल, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।