हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : 1 अगस्त को सम्पूर्ण खत्री समाज की शान व मार्गदर्शक भारतरत्न राजश्री पुरुषोत्तम दास टंडन जी की 143 वीं जयंती मनाई गई। भारतरत्न राजश्री पुरुषोत्तम दास टंडन जी की 143 वीं जयंती पर खत्री सभा,आगरा द्वारा मदिया कटरा रोड, देवता जी के बाग के सामने,आगरा पर भंडारे का आयोजन किया।
इस अवसर पर समाज के व्यक्तियों ने भंडारा वितरित किया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष अमित खत्री,सचिव आरती मेहरा, कोषाध्यक्ष विकास कक्कड़, वरिष्ठ सदस्य ओम सेठ, अम्बरीष सरीन, शीला बहल , आर. के. टंडन , पीयूष कपूर, अजय कपूर, सिद्धि कपूर, संतोष कपूर, नेहा सहगल, निधि अरोरा, नीता टंडन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - असलम सलीमी