पोषण पोटली पाकर खिले दृष्टिहीनों के चेहरे

 


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : मुस्कान फेमिली की ओर से दृष्टिहीनों को सुराना भवन, न्यू राजामंडी पर निशुल्क पोषण पोटली का वितरण किया गया। 61 नेत्रहीनों को  पोषण पोटली दी गई।

मुस्कान फैमिली की संचालिका श्रीमती रश्मि मगन ने बताया कि पोटली में एक माह के लिए चार तरह की दालें, बेसन, चीनी,हल्दी ,बिस्कुट व चाकलेट के पैकिट ,टूथपेस्ट, टूथब्रश,फ्रूटी पैकिट, साबुन तथा रोजमर्रा के सामान थे।

 सभी को पेठा का डिब्बा भी भेंट किया गया।सभी के लिए लजीज नाश्ते की व्यवस्था भी की गई थी। मुस्कान परिवार की सदस्याओं ने बताया कि नेत्रहीनों का स्वाभिमान व आत्मसम्मान सुरक्षित रहे, इसी भावना व उद्देश्य से यह सेवा  संचालित की जा रही है। सुराना भवन, राजामंडी पर हर माह की 8 तारीख को सुबह 9 बजे पोषण पोटली का वितरण  किया जाता है। जरूरतमंद दृष्टिहीनों की जानकारी मो. 9837077699 पर दी जा सकती है। सूत्र- नंदकिशोर गोयल

रिपोर्ट - असलम सलीमी