शारदा वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : शारदा वर्ल्ड स्कूल,कीठम में 25 अगस्त को दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,जिसमें शहर के लगभग 12 प्रतिष्ठित विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। रोमांचक मैच विद्यालय परिसर में बने फुटबॉल ग्राउंड में खेले गए। फुटबॉल मैच का शुभारंभ  मुख्य अतिथि वाईस चांसलर शारदा यूनिवर्सिटी प्रोफेसर जयंती रंजन का स्वागत कर किया गया। विद्यालय के एच ओ एस  सत्याकी बनर्जी ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया । हेड ऑफ़ स्कूल सत्याकी बनर्जी ने स्वागत भाषण में सभी प्रतिभागियों को अनुशासन और निष्पक्ष खेल भावना का परिचय देते हुए खेलने की प्रेरणा दी । विद्यालय की छात्रा सांची ने टूर्नामेंट के विषय में सभी को अवगत कराया एवं टूर्नामेंट के नियम बताएं।

 मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उद्घाटन शॉर्ट मार कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया विद्यालय में इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और टीमों को उत्साहित किया जा रहा है ।

पहले दिन विभिन्न टीमों के बीच मैच खेले गए खिलाड़ियों ने टीम भावना और अनुशासन का अद्भुत प्रदर्शन किया। पहले हाफ में सभी टीमों का प्रदर्शन सामान्य रहा लेकिन अंतिम हाफ में खेल का उम्दा प्रदर्शन करते हुए खेल को निर्णायक बनाकर जीत हासिल की।

 ग्रीन विलो स्कूल, क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। पहले दिन खेले गए फुटबॉल मैच अत्यंत रोचक और प्रेरणादाई रहे । ऑफिसर मनोहर सिंह चाहर, देवेंद्र सिंह एवं योगेश वर्मा के नेतृत्व में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस अवसर पर इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख सत्याकी बनर्जी, खेल शिक्षक शकील खान, गोविंद एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री प्रशांत गुप्ता जी (सीईओ शारदा ग्रुप) ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं।