नेशनल चैम्बर : खाद-पेस्टीसाइड,स्प्रे पम्प पर जीएसटी दरों को कम हेतु,'वित्त मंत्री' एवं कम्प्यूटर द्वारा स्टॉक रजिस्टर को मान्यता दिये जाने के सम्बंध में 'कृषि मंत्री' को लिखा पत्र



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : 1 सितम्बर,आगरा के बीज एवं कीटनाशक दवा के थोक विक्रताओं की बैठक चैम्बर सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में सदस्यों द्वारा पेस्टीसाइड, स्प्रे पम्प व खाद पर लगने वाली जीएसटी दरों को कम करने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। सदस्यों द्वारा मांग की गयी कि पेस्टीसाइड पर 18 प्रतिशत,स्प्रे पम्प पर 12 प्रतिशत और खाद पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगायी जा रही है। चूँकि पेस्टीसाइड किसानों के लिये अत्यन्त महत्वपर्ण है। किन्तु जीएसटी अधिक होने के कारण किसान इसका पूर्णतः उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। चैम्बर द्वारा जीएसटी की दरों को कम करने के लिये वित्त मंत्री भारत सरकार श्रीमती निर्मला सीतारमन को पत्र भेजा गया है। 

बैठक में चर्चा की गयी कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 15 अगस्त 2025 को लालकिले की प्राचीर से घोषणा की गयी थी ‘‘कि वह किसान हित में दुनियाँ के सामने दीवार बनकर खड़े रहेंगे और इस दीपावली पर देश की जनता को जीएसटी में राहत देने वाले हैं’’। सदस्यों द्वारा केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं जीएसटी काउंसिल परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती निर्मला सीतारमन जी से अनुरोध  किया गया है कि आगामी जीएसटी की होने वाली बैठक में चैम्बर की मांगो/सुझावों को सम्मिलित करने की कृपा करें जिससे भारत के समस्त किसानों को राहत प्राप्त हो सके। 

चैम्बर द्वारा कृषि मंत्री भारत सरकार को भी पत्र लिखा गया,जिसमें उनको अवगत कराया गया है कि डीलर सैम्पलिंग होने पर अभी तक विक्रेताओं को अमानक होने पर कोर्ट में पार्टी बनाया जाता है,सदस्यों द्वारा मांग की गयी कि इसके लिये कोर्ट में पार्टी 'निर्माता कंपनी' को बनाया जाये। कृषि मंत्री को सुझाव प्रेषित किया गया कि आज डिजीटल के युग में स्टॉक रजिस्टर को मान्यता दी जाती है। सदस्यों का सुझाव है कि कम्प्यूटर द्वारा स्टॉक रजिस्टर को मान्यता दी जानी चाहिये। 

बैठक में उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं जनसंपर्क एवं समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अगव्राल,  डी.डी.शुक्ला,  रवि शर्मा, भूप सिंह, दिनेश कुमार, सुधीर मालपानी, विजय कुमार, किशन सिंह, सौरभ गुप्ता आदि उपस्थित थे।