हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : हज़रत सय्यदना अमीर अबुल उला रहमतुल्ला अलह के 386 वें उर्स मुबारक के मौके पर अबुल उलाई शेख कमेटी,टीला पाय चौकी, बेगम डियौढ़ी से एक जुलूस निकाला गया। जुलुस में अजमेर से लाई गई हज़रत गरीब नवाज़ की चादर निकाली गई। यह चादर हज़रत अबुल उला की दरगाह शरीफ में चढ़ाने के लिए अब्बुल उलाई शेख कमेटी के लोग लेकर चल रहे थे जिसे न्यू आगरा दरगाह शरीफ में हज़रत अबुल उला की दरगाह शरीफ में चढ़ाया गया।
जुलूस में शिरकत करने वालों का साफा बांध कर खैरे मकदम किया गया। जुलूस में शहर के हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जुलूस पाय चौकी बेगम ड्योढ़ी से आरम्भ होकर फुलट्टी,घटिया आज़म खाँ व वजीर पुरा होता हुआ न्यू आगरा दरगाह शरीफ पहुँचा। जुलूस में धार्मिक झाकियां भी निकाली गई।
दरगाह में पहुँचकर अब्बुल उलाई कमेटी ने चादर पोशी की रस्म अदा की और मुल्क में अमन चैन व हिन्दुस्तान की तरक्की के लिये दुआये माँगी। उसके बाद तबर्रूख तकसीम किया गया। जुलूस में शिरकत करने वालों में अबुल उलाई कमेटी के सरपरस्त हाजी बुन्दन मियाँ, सैयद इरफान अहमद सलीम, समी आगाई, पंडित नवीन शर्मा, हाजी बिलाल कुरैशी, मो० हसीन, प्रकाशबाबा, जस्सी ,नदीम दूर, इमरान उद्दीन, इसरार उदीन ,मेहमूद खान, साबिर अली, नदीमा खान, अयूब खान, हाजी शाहिद, मोहिन खान आदि लोगों ने भाग लिया।
रिपोर्ट - असलम सलीमी