आनंद स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी,शारदा यूनिवर्सिटी आगरा में ओरिएंटेशन प्रोग्राम सम्पन्न

नवाचार और तकनीक पर अतिथियों ने दी प्रेरणा

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। शारदा यूनिवर्सिटी आगरा के आनंद स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सत्र 2025 का ओरिएंटेशन प्रोग्राम शनिवार को उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि,कुलपति एवं डीन ने विद्यार्थियों को भविष्य की तकनीकी चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि श्री राजीव जैन, साइंटिस्ट-सी एंड एसोसिएट डायरेक्टर टेक्नोलॉजी, ADRDE, आगरा ने कहा कि तकनीक तभी सार्थक होती है जब वह समाज और राष्ट्र की आवश्यकताओं को पूरा करे। इंजीनियरिंग के छात्र केवल नौकरी पाने के लिए नहीं बल्कि समाधान प्रस्तुत करने वाले नवप्रवर्तक बनें।

विशिष्ट अतिथि श्री अभिषेक सिकदर, प्रिंसिपल सॉल्यूशन आर्किटेक्ट,ऑरेकल इंडिया प्रा. लि. नोएडा ने युवाओं को डिजिटल युग की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,क्लाउड टेक्नोलॉजी और डाटा साइंस से तय होगा। छात्रों को लगातार सीखते रहना और बदलती तकनीक के साथ खुद को ढालना ही सफलता की कुंजी है।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) जयंती रंजन ने छात्रों को नवाचार और नेतृत्व की भावना विकसित करने का आह्वान करते हुए कहा कि ज्ञान तभी उपयोगी है जब वह समाज में सकारात्मक बदलाव लाए। शारदा यूनिवर्सिटी का उद्देश्य विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण और रचनात्मक सोच से परिपूर्ण बनाना है।

डीन प्रो. (डॉ.) आर.स्वामीनाथन ने अपने संबोधन में कहा कि तकनीक और शोध तभी प्रगति कर सकते हैं जब विद्यार्थी अनुशासन, टीमवर्क और सतत प्रयास की आदत विकसित करें। युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत है और इसे सही दिशा देना हम सबकी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ.प्रवीण तिवारी, डीन प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह सहित सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में नए उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया।