हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। 29 अगस्त,भक्ति,श्रद्धा और अलौकिक आभा से सराबोर श्री गणेश उत्सव के तृतीय दिवस पर छलेसर रोड स्थित श्री वरद वल्लभा महागणपति जी ने त्रिशूलाकार तिलक, लाल श्रृंगार और स्वर्णाभूषण धारण कर भक्तों को दिव्य दर्शन दिए। संजीव सिंघल व डिंपल सिंघल ने महागणपति जी को विशेष वस्त्र एवं श्रृंगार अर्पित किया। उनके द्वारा अर्पित किए गए आभूषण और श्रृंगार से महागणपति जी का अनुपम रूप भक्तों के हृदय को भाव-विभोर कर गया।
मंदिर परिसर को फूलों और विद्युत सजावट से विशेष रूप से सजाया गया। लाल आभा में सुसज्जित महागणपति ने पूरे दिन भक्तों को अद्भुत दर्शन दिए। दिनभर शहर और आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु परिवार सहित मंदिर पहुंचे और गणपति के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया।
मंदिर परिसर में स्थापित 101 किलो के मेवायुक्त मोदक का आकर्षण लगातार भक्तों को अपनी ओर खींच रहा है।
मंदिर के संस्थापक हरिमोहन गर्ग ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में प्रतिदिन महागणपति जी का भव्य श्रृंगार किया जा रहा है। शनिवार को श्वेत श्रृंगार महागणपति जी धारण करेंगे,साथ ही भक्तों को प्रतिदिन अलग-अलग प्रसाद जैसे हलवा,लड्डू और दक्षिण भारतीय व्यंजनों का वितरण किया जा रहा है।