हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। 28 अगस्त,छलेसर रोड स्थित श्री वरद वल्लभा महागणपति मंदिर में गुरुवार को गणेश उत्सव के द्वितीय दिवस भक्तों को अद्भुत और अलौकिक पीत श्रृंगार में महागणपति जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पीले वस्त्रों से सुसज्जित महागणपति जी ने मस्तक पर त्रिपुंड तिलक,स्वर्ण मयूर मुकुट एवं स्वर्ण हार धारण किए,जबकि पीले पुष्पों से सजे भव्य बंगले ने पूरे मंदिर परिसर को पीत आभा से आलोकित कर दिया। दर्शन कर भक्त भाव-विभोर होकर “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से वातावरण गूंजाते रहे।
द्वितीय दिवस की विशेष प्रसादी के रूप में भक्तों को केसरिया हलवा वितरित किया गया। सुबह से लेकर देर रात तक प्रसाद वितरण चलता रहा और बड़ी संख्या में भक्त इस प्रसादी का आनंद लेते हुए गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करते रहे।
मंदिर परिसर में स्थित 101 किलो वजनी मेवायुक्त मोदक दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा। दूर-दराज से आने वाले लोग मोदक के दर्शन कर अपने जीवन में सुख-समृद्धि और मंगल की कामना करते रहे।
संस्थापक हरिमोहन गर्ग ने बताया कि शहर से दूर छलेसर रोड पर स्थित होने के बावजूद भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गणेश चतुर्थी उत्सव के उपलक्ष्य में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु पूरे दिन मंदिर पहुंचकर महागणपति के दिव्य श्रृंगार दर्शन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुचारू दर्शन की व्यवस्था हेतु मंदिर परिसर में विशेष प्रबंध किए गए हैं,साथ ही प्रतिदिन दिवस के अनुसार महा गणपति जी का श्रृंगार किया जा रहा है।विविध प्रकार की आरती की जा रही हैं।