हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : शारदा वर्ल्ड स्कूल अर्ली लर्निंग सेंटर ईएलसी (ELC) में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें शिक्षार्थियों ने स्वयं गेहूँ के आटे और प्राकृतिक रंगों से गणपति प्रतिमा का निर्माण कर विद्यालय परिसर में विधिवत स्थापना की।
गणपति बप्पा के स्वागत में बच्चों ने नासिक ढोल की ताल पर उत्साह पूर्वक नृत्य किया और पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया। शिक्षकों ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं के महत्व से भी अवगत कराया।
यद्यपि विद्यालय फिनलैंड इंटरनेशनल करिकुलम का पालन करता है,फिर भी यहाँ भारतीय संस्कृति और धार्मिक उत्सवों के मूल्यों को समान रूप से सिखाया और मनाया जाता है। बच्चों के लिए यह अनुभव न केवल मनोरंजक रहा बल्कि उन्हें हमारी परंपराओं को समझने और अपनाने का भी अवसर मिला। गणेश उत्सव ने विद्यालय को आध्यात्मिकता,संस्कृति और उल्लास से भर दिया।
इस अवसर पर प्रशांत गुप्ता (सीईओ शारदा ग्रुप) और शारदा वर्ल्ड स्कूल ईएलसी निदेशक डॉ.गरिमा यादव ने शुभकामानाएं प्रेषित कीं।