महाराजा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में किया 130 यूनिट रक्तदान

अग्रवाल युवा संगठन बुन्दू कटरा द्वारा अग्रधाम सेवा सदन में लगाया गया रक्तदान शिविर

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में अग्रवाल युवा संगठन बुन्दू कटरा व लोकहितम ब्लड बैंक, कमला नगर के साथ संयुक्त रुप से अग्रधाम सेवा सदन,सेवला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लेगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और 130 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में लगभग 150 मरीजों का परीक्षण कर दवाएं विकरण की गईं।    

कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक जीएस धर्मेश, संरक्षक भगवान दास बंसल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने जो सेवा की प्रेरणा दी उसका निर्वहन वैश्य समाज बखूबी कर रहा है।

संरक्षक भगवान दास बंसल ने बताया कि नेत्र चिकित्सा शिवरि में 100 से अधिक मरीजों ने परामर्श लिया, जिन्हें निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। ऑपरेशन के लिए चुने गए मरीजों का संगठन द्वारा निसुल्क ऑपरेशन भी कराए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक अमिल मित्तल, विनोद सिंघल, देवेन्द्र गोयल, दीपक मंगल, अनुज गोयल, अनिल मित्तल, राकेश मंगल, राकेश गोयल, मोहनलाल बंसल, राम निवास गर्ग, पवन गोयल, अशोक कुमार गर्ग, संजीव मित्तल, कृष्ण कुमार गोयल, केशव प्रसाद अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, मुकेश गोयल, विनोद सिंघल, संतोष कुमार मित्तल, अनुज गोयल, मनोज सिंघल, विशम्भर बंसल, जुगनु गोयल, देवेन्द्र गोयल, मनीष गर्ग, मुकेश कुमार मित्तल, सतीश गर्ग, दीपक मंगल, राजकुमार गोयल, भिक्की लाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे। 

प्रतियोगिता में 140 से अधिक बच्चों ने लिया भाग :

 महाराजा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए टैगोर बाल निकेतन स्कूल डिफेन्स एस्टेट में सामान्य ज्ञान व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें कक्षा पांच से बाहरवीं तक के समाज के लगभग 140 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विजेता प्रतिभागियों को 22 सितम्बर को अग्रसेन जयन्ती महोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा।