हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा, 01 सितम्बर,सेंट मेरी चर्च, प्रतापपुरा में चल रहे वार्षिकोत्सव का पाँचवाँ दिन परम श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा एवं मुख्य पूजा का संचालन श्रद्धेय फादर आशीष ने किया।
अपने प्रेरक प्रवचन में फादर आशीष ने कहा कि आज लोग आपस में भाईचारे से नहीं बंध पा रहे हैं क्योंकि वे ईश्वर से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने माता मरियम के जीवन से उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने पुत्र प्रभु यीशु को क्रूस पर चढ़ते हुए अपनी आँखों से देखा, अत्यधिक पीड़ा सही, रोईं, फिर भी उनका विश्वास डगमगाया नहीं। वे निरंतर प्रभु से प्रार्थना करती रहीं। हमें भी चाहिए कि हम अपने विश्वास को कभी कम न होने दें,क्योंकि प्रार्थना में अपार शक्ति होती है।
पूरी प्रार्थना सभा के दौरान वातावरण भक्तिमय बना रहा। भजनों और स्तुति गीतों के सामूहिक गायन में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण सहभागिता की। भक्ति,प्रार्थना और स्तुति के इस अद्भुत संगम ने वातावरण को और भी पवित्र एवं मंगलमय बना दिया।
इस अवसर पर फादर जोसेफ़ डाबरे, फादर जॉन एवं फादर अजय ने भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का संचालन करते हुए श्रद्धालुओं को विशेष आशीर्वाद प्रदान किया।
क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष डेनिस सिल्वेरा ने जानकारी दी कि वार्षिकोत्सव के अंतर्गत छठे दिन की प्रार्थना सभा सायं 6:00 बजे श्रद्धेय फादर लॉरेंस राजा के नेतृत्व में सम्पन्न होगी, जिसमें विशेष प्रार्थना एवं नोवेना आयोजित की जाएगी। उन्होंने समस्त ईसाई समाज के श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस धार्मिक पर्व का हिस्सा बनने और प्रभु की असीम कृपा का अनुभव करने का आग्रह किया।
रिपोर्ट - असलम सलीमी