जिले मे आज होगा 'स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ

- महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान पर चलेगा अभियान

- 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान में महिला स्वास्थ्य से संबंधित होगी विभिन्न गतिविधियां

- जनपद के सभी सीएचसी,आयुष्मान आरोग्य मंदिर व चिकित्सा इकाइयों पर होगी महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा, 16 सितंबर,स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे 'पोषण माह' के साथ समन्वित रूप से संचालित किया जाएगा। बुधवार को इसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाएगा एवं जनपद में तीन स्थानों,जिला अस्पताल में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरावली में सांसद राजकुमार चाहर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंदौली में राज्यसभा सदस्य नवीन जैन द्वारा किया जाएगा । 

सीएमओ ने बताया कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य महिलाओं और बच्चों को उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करना है । विशेषकर जो महिलाएं और बच्चे अब तक छूट हुए हैं। इसके अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अन्य सरकारी चिकित्सा इकाईयों में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहाँ महिलाओं को आवश्यक एवं विशेषज्ञ सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।

सीएमओ ने बताया कि अभियान के अंतर्गत महिलाओं में गैर-संचारी रोगों (जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख कैंसर, स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर) की गहन जाँच, संवेदनशील महिलाओं की क्षय रोग (टीबी) की जाँच तथा निःक्षय मित्र योजना में नामांकन, किशोरियों एवं महिलाओं में एनीमिया की स्क्रीनिंग, सिकल सेल रोग की जाँच, परामर्श कार्ड, वितरण एवं विशेषकर आदिवासी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए परामर्श सेवाएँ, गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जाँच,  हीमोग्लोबिन परीक्षण, पोषण संबंधी परामर्श, तथा मदर एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन कार्ड का वितरण, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं हेतु निःशुल्क टीकाकरण सेवाएँ, मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण एवं मानसिक स्वास्थ्य पर जन-जागरूकता कार्यक्रम, तेल एवं चीनी का उपयोग कम करने हेतु विशेष अभियान, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय व स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से पोषण संवर्धन के अंतर्गत पोषण आहार,अन्नप्राशन एवं आहार संबंधी परामर्श, रक्तदान शिविरों का आयोजन आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। अभियान के दौरान  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का पंजीकरण तथा ई-कार्ड और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभआ) आईडी का वितरण भी किया जाएगा।