हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : 'शारदा वर्ल्ड स्कूल'अर्ली लर्निंग सेंटर (ELC) में आयोजित डिस्नी फैशन शो ने बच्चों और अभिभावकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।
इस अवसर पर माताओं और पिताओं ने उत्साह पूर्वक अपने बच्चों के साथ रैम्प पर कदम मिलाए। सभी ने डिस्नी थीम पर आधारित परिधानों में ट्विनिंग कर मंच की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में माता-पिता का आत्मविश्वास बच्चों के लिए प्रेरणा बना। बच्चों ने अपने अभिभावकों को आत्मविश्वास से रैम्प वॉक करते देखा तो उनका उत्साह दोगुना हो गया और वे भी मंच पर निर्भीक होकर अपनी प्रतिभा दिखाने में सफल रहे। यह गतिविधि बच्चों को स्टेज फियर से बाहर लाने और आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
शारदा ELC फिनलैंड आधारित पाठ्यक्रम के लर्निंग बाय डूइंग दृष्टिकोण को अपनाते हुए बच्चों को अनुभवों से सीखने का अवसर प्रदान कर रहा है। भविष्य में भी ऐसे नवाचारपूर्ण और आनंददायक कार्यक्रम आयोजित।
इस अवसर पर श्री प्रशांत गुप्ता जी (सीईओ शारदा ग्रुप) और शारदा वर्ल्ड स्कूल ईएलसी निदेशक डॉ.गरिमा यादव ने शुभकामानाये प्रेषित कीं।