गर्भाधान संस्कार सेवा के पहले चरण में ओपीडी सेवा का शुभारंभ 3 नवम्बर से

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : गर्भाधान संस्कार का पालन करने से गर्भवती के पेट में पल रहा शिशु स्वस्थ संस्कारवान व तेजस्वी जन्मता है। इसी उद्देश्य से "श्री चन्द्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट" के बैनर तले आगरा में खतैना रोड,प्रताप नगर में नवनिर्मित 5 मंजिले भवन में स्थापित गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम सेवा के पहले चरण की शुरुआत ओपीडी सेवा से 3 नवम्बर को हो रही है। इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अरुण श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा दोपहर 12 बजे होगा। यह जानकारी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस सेवा का पत्रक जारी करने के दौरान दी।

श्रीमती कांता माहेश्वरी ने बताया कि ओपीडी सेवा रविवार को छोड़‌कर रोजाना सायंकाल 3.30 से 6 बजे तक उपलब्ध होगी। प्रसूति व महिला रोग विशेषज्ञ डा. सुरभि धाकरे गर्भवतियों को महिला रोगों से बचने व प्रसूति संबंधित जानकारी देगी।

श्रीमती निधि विनय अग्रवाल ने शहर की प्रमुख प्रसूति व महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर्स की भी हफ्ते में एक दिन सेवा यहाँ उपलब्ध कराने के प्रयास किये जाने की जानकारी दी। बताया कि काफी महिला डाक्टर्स ने इसके लिए अपनी सहमति भी दे दी है। डा.सुनीता गर्ग ने बताया कि सेवा प्रकल्प के दूसरे चरण में अरबिंदो सोसाइटी, जैन सोसाइटी आदि के निर्देशन में गर्भवतियों को गर्भधारण से लेकर प्रसूति तक हर माह के दौरान की योग शिक्षा व गर्भाधान संस्कार प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा। तथा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होते ही जल्द ही यहां "गर्भाधान फार्मेसी सेवा भी शुरू होगी।

राजीव जैन ने बताया कि नगर व आस-पास के मैटरनिटी होम्स के समन्वय से यहां "मदर मिल्क बैंक भी स्थापित होगी। ताकि किसी कारणवश मां का दूध उपलब्ध न होने के कारण मासूभों के जीवन को कोई खतरा पैदा न हो।

इस मौके पर श्रीमती मीता जैन, अंजू जैन, निधि अंकुर अग्रवाल, श्वेता गर्ग तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एडवोकेट, महासचिव मनोज अग्रवाल, रमेश चन्द अग्रवाल, C.A. अंकुर कुमार अग्रवाल, राकेश गर्ग, नरेन्द्र अग्रवाल, राजीव जैन, नंदकिशोर गोयल (मीडिया प्रभारी)आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : असलम सलीमी