फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां रहेंगी मौजूद
ग्लैमर लाइव फिल्म द्वारा 17 वाँ ताज ग्लोबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर विवोचन
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी फिल्म फेस्टिवल में करीब 20 देशों की फिल्में प्राप्त हुई हैं,जिसमें चयन के आधार पर फेस्टिवल में 12 देशों की फिल्में प्रदर्शित जाएगी। इस तीन दिवसीय फेस्टिवल में फीचर फिल्म,शॉर्ट फिल्में,डॉक्यूमेंट्री फिल्में,म्यूजिक वीडियो, एनिमेशन फिल्में प्रदर्शित की जायेगी और ए.आई. तकनीक पर आधारित एक फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।
फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर सूरज तिवारी जी ने बताया फिल्म फेस्टिवल में अच्छा संदेश देने वाली फिल्मों को प्राथमिकता दी गयी हैं। डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के आई. टी. एच. एम.विभाग के साथ हुए एमओयू के आधार पर 6 दिवसीय वर्कशॉप संपन्न की गई, जिससे सीखकर बच्चों ने एक फिल्म बनाई है जो स्पेशल तौर पर फिल्म फेस्टिवल में बच्चों द्वारा बनाई गई फिल्म को प्रदर्शित करके स्टूडेंट्स को रोज़गार परक बनाया जा रहा है और फिल्म मेकिंग में जाने का अवसर मिलेगा ।
विश्वविद्यालय की कुलपति आशु रानी जी के सहयोग से 6 दिवसीय वर्कशॉप संपन्न हुआ था। मैक एनीमेशन के प्रशांत सागर ने कहा कि ए आई और बाकी की तकनीक इस इंडस्ट्री में एक बूम लाएगी और इंडस्ट्री का साइज बड़ा होगा |
फिल्म फेस्टिवल में भारत, फ्रांस,स्वीटजरलैंड, जर्मनी,बांग्लादेश और श्री लंका,अमेरिका,पाकिस्तान , कजाकिस्तान आदि देशों की फिल्में देखने को मिलेगी। आई. टी. एच एम के निदेशक प्रोफ़.यू एन शुक्ला जी ने कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से मैनेजमेंट और फिल्म निर्माण से बच्चों को लाभ मिलेगा और रोजगार के नए आयाम बनेगें।
पूनम प्लाजा होटल के निदेशक सतीश अरोड़ा जी ने कहा कि फेस्टिवल आगरा शहर के साथ भारत का नाम सम्मान पूर्वक पूरे विश्व में प्रदर्शित करेगा। समस्त शहर देशवासियों से अनुरोध है सब फिल्म फेस्टिवल में आकर फिल्मों को देखकर फिल्म डायरेक्टर,लेखक कलाकारों आदि का मनोबल बढ़ाएं। फिल्म फेस्टिवल में प्रवेश आदि पूरी तरह से निशुल्क है और जलपान की व्यवस्था भी निशुल्क की गई है।
फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का भी विवोचन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पाठक ग्रुप के कुलदीप पाठक , प्रोफ.यू.एन.शुक्ला ( निदेशक आई. टी. एच. एम ) , पूनम प्लाजा से सतीश अरोड़ा , राजेश गोयल ( माना कैटर्स ), संजीव चौबे, सूरज तिवारी (डायरेक्टर ग्लैमर लाइव फिल्म ) प्रसिद्ध एक्टर सत्यव्रत मुदगल, मैक एनीमेशन से प्रशांत ए सागर, सुभी गोयल, डॉ. डी. वी. शर्मा, (हड्डी रोग विशेषज्ञ), शिव प्रताप सिंह,कुलदीप पाठक,अंशिका सक्सेना, कविता रायजादा, श्रुति सिन्हा . पी एस गीत, मॉडल ,अवशेष उपाध्याय , एड.संजय कुमार,कमल लोखंडवाला आदि उपस्थित थे |




