बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में हुआ निधन

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

मुम्बई : 24 नवंबर,दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार सुबह निधन हो गया।वे  89 वर्ष के थे। धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार थे और 10 नवंबर को मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए थे।

 वे कई समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी तबीयत और बिगड़ी थी,तब 10 नवंबर की दोपहर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था और बाद में वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी ऑक्सीजन लेवल में कमी की वजह से गंभीर स्थिति बनी हुई थी।

धर्मेंद्र भारतीय अभिनेता, निर्माता और राजनेता थे। वे मुख्य तौर पर हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए प्रसिद्ध थे। उन्हें भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे सफल,सबसे सुंदर और सबसे लोकप्रिय सितारों में गिना जाता है। 65 साल लंबे करियर में उन्होंने 300 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया और हिंदी फिल्म उद्योग में सबसे अधिक हिट फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड बनाया। अपने लंबे फिल्मी करियर में,इस 89 वर्षीय अभिनेता ने 300 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया था।

धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से अपना अभिनय करियर शुरू किया। 1960 के दशक के बीच में वे आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर, आए दिन बहार के जैसी फिल्मों से बहुत लोकप्रिय हुए। आगे चलकर वे और बड़े स्टार बन गए और उनकी मज़बूत छवि की वजह से उन्हें भारत का “ही-मैन” कहा जाने लगा।

1960 के दशक के अंत से लेकर 1980 के दशक तक वे लगातार सफल फिल्मों में नजर आते रहे। उनकी कई हिट फिल्मों में आंखें, शिकार, आया सावन झूम के, जीवन मृत्यु, मेरा गाँव मेरा देश, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, यादों की बारात, दोस्त, शोले, प्रतिज्ञा, चरस, धरम वीर, चाचा भतीजा, गुलामी, हुकूमत, आग ही आग, एलान-ए-जंग और तहलका शामिल हैं।

उनके कुछ बेहद सराहे गए अभिनय वाले किरदार अनपढ़, बंदिनी, हकीकत, अनुपमा, ममता, मझली दीदी, सत्यकाम, नया ज़माना, समाधि, ऱेशम की डोरी, चुपके चुपके, दिल्लीगी, द बर्निंग ट्रेन, ग़ज़ब, दो दिशाएं और हथियार जैसी फिल्मों में देखे गए।

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना ज़िले के गांव नसराली में हुआ। उनके पिता का नाम केवल कृष्णन और मां का नाम सतवंत कौर था। वे एक पंजाबी जाट परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनका पुश्तैनी गांव लुधियाना के पास डैगों है।

उन्होंने अपना बचपन सनेवाल में बिताया और लुधियाना के लालटन कलां स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की, जहां उनके पिता स्कूल के हेडमास्टर थे। उन्होंने 1952 में फगवाड़ा से मैट्रिक पास किया। उस समय पंजाब के स्कूल पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के अंतर्गत आते थे।

धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में, 19 साल की उम्र में, प्रकाश कौर से हुई, जो उनके फिल्मों में आने से पहले हुई थी। इस शादी से उनके दो बेटे हुए सनी देओल और बॉबी देओल, जो दोनों सफल अभिनेता हैं और दो बेटियां विजेता (जन्म 1962) और अजीता (जन्म 1966) हैं। बाद में जब वे फिल्मों में आए और मुंबई पहुंचे, तो उन्होंने अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी की, जिससे उस समय काफ़ी विवाद हुआ क्योंकि वे पहले से शादीशुदा थे। मीडिया में यह अफवाह भी फैली कि उन्होंने और हेमा मालिनी ने यह शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया है। 2004 में, राजनीतिक अभियान के दौरान जब यह चर्चा फिर उठी, तो धर्मेंद्र ने साफ कहा कि वे हिंदू ही हैं और उनका परिवार आर्य समाजी है।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1970 के दशक की शुरुआत में कई फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें शोले भी शामिल है। इस शादी से उनकी दो बेटियां हुईं जिनका नाम ईशा देओल (जन्म 1981) और अहाना देओल (जन्म 1985) है।