एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट अब आगरा में

                                

एलन शार्प 07 दिसम्बर को,कैश रिवार्ड और एलन फीस में 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप का अवसर   

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : देश में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए विख्यात एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड अब उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण शहर आगरा में भी ऑफलाइन क्लासरूम कोचिंग के रूप में सेवाएं देगा। इसकी घोषणा मंगलवार को आगरा के होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट फतेहाबाद रोड में आयोजित समारोह व प्रेसवार्ता में की गई। इस अवसर पर एलन के वाइस प्रसीडेंट पंकज अग्रवाल तथा एलन उत्तर प्रदेश के अकेडमिक हेड विनोद शर्मा के साथ एलन एलुमिनाई तथा स्थानीय स्कूल प्रिंसिपल्स एवं पेरेन्ट्स मौजूद रहे। अतिथियों ने एलन आगरा के पोस्टर का विमोचन भी किया। 

वाइस प्रसीडेंट पंकज अग्रवाल ने कहा कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट विस्तार कर रहा है। इसका उद्देश्य है कि जो स्टूडेंट किसी भी कारण से एलन क्लासरूम तक नहीं पहुंच पाते,अब एलन गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उन तक पहुंचा रहा है। आगरा जहां के अभिभावक जागरूक हैं और अपने बच्चों का कॅरियर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। ऐसे परिवारों तक पहुंच कर उनके सपने सच करने की शुरुआत की जा रही है। यहां एलन का एडमिशन ऑफिस आगरा मथुरा रोड स्थित सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के सामने सूरज भान की बगीची 43/499 भूतल एवं प्रथम तल पर होगा।

इस घोषणा के साथ ही एलन में एडमिशन शुरू हो चुके हैं। प्रारंभिक बैचों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को दोहरी स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा। पहला लाभ ये एडमिशन पुरानी फीस पर होंगे,दूसरा लाभ 7 दिसम्बर को आयोजित किए जा रहे एलन शार्प में प्रदर्शन के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाएगी। एलन शार्प के माध्यम से स्टूडेंट 90 प्रतिशत तक एलन-फीस में स्कॉलरशिप और कैश रिवार्ड प्राप्त कर सकते हैं। 

एलन आगरा में कक्षा 8 से 12 तथा 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए बैच शुरू किए जाएंगे। इसमें जेईई मेन, एडवांस्ड, नीट-यूजी,ओलम्पियाड और पीएनसीएफ के कोर्सेज शामिल होंगे। 

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रा.लि.18 अप्रैल 1988 को स्थापित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड वर्तमान में 7 देशों के साथ भारत के 24 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों के 72 शहरों में स्टडी सेंटर्स के माध्यम से शिक्षा मुहैया करवा रहा है। इन शहरों में 300 से अधिक क्लासरूम कैम्पस हैं तथा 400 से अधिक शहरों में टेस्ट सेंटर्स हैं। स्थापना से अब तक 40 लाख से अधिक विद्यार्थी एलन से मार्गदर्शन प्राप्त कर चुके हैं। एलन प्री-इंजीनियरिंग जेईई-मेन, एडवांस्ड, प्री-मेडिकल नीट-यूजी, प्री-नर्चर एंड कॅरियर फाउंडेशन (कक्षा 6 से 10 और ओलंपियाड) की तैयारी के लिए भारत का प्रमुख कोचिंग संस्थान है। गत 16 वर्षों में एलन के 27 स्टूडेंट्स ने इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की।