सातवां ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल का हुआ आग़ाज़

                                              

                                             

                                          



ताजनगरी आगरा में लगातार सातवें वर्ष फिर से होगी देश-विदेश की सार्थक फिल्मों की स्क्रीनिंग और अवार्ड्स नाईट

तीन दिवसीय समारोह में भारतीय समेत लगभग 15 से अधिक देशों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी

प्रसिद्ध गायक शंकर 5साहनी ने सुनाया ओम त्रियम्बकम् ...

कुलपति प्रोफ़.आशु रानी ने कहा फ़िल्म विधा के कोर्स जल्द शुरू किए जाएंगे

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : 13 नवम्बर,ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं आई.टी.एच.एम.संस्थान,डॉ.बी.आर.आम्बेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त बैनर तले 'जीटिफ-2025' फ़िल्म फ़ेस्टिवल का सातवाँ वर्ष का भव्य शुभारंभ हुआ। फिल्म फेस्टिवल के तहत शहर के लोगों को करीब 15 देशों की फिल्में को देखने का मौका मिलेगा बिल्कुल फ्री।

उदघाटन सत्र : 

द्वीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए इस सत्र में मुख्य अतिथि विश्व प्रसिद्ध गायक शंकर साहनी ,अध्यक्षता कर रही प्रो.अशू रानी'कुलपति डॉ.भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी,फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी आदि ने किया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों का स्वागत माला ,पटका और मेमेंटो देकर किया गया।

सत्र में बोलते हुए सूरज तिवारी 'फाउंडर डायरेक्टर फेस्टिवल ने फिल्म इंडस्ट्री के साइज़ और रोजगार की बात की।आगरा शहर के लिए ये कितना लाभ दे सकता है,ये बताया और फिल्ममेकर्स को सरकारी सहायता मिलने काम करने की जिससे ये उद्योग विकसित हो। विख्यात गायक शंकर साहनी ने बताया कि अब ये मनोरंजन का साधन होने के साथ प्रोफेशन है जिससे आप पैसा कमा सकते है और नाम भी, युग बदल रहा है, इंडस्ट्री बहुत बडी हो गई है ,मेरा गाना- ॐ त्रोयंबकम... करोडो लोगो ने सुना है।

अध्यक्षता कर रहीं प्रोफ.आशू रानी ने कहा कि हमने यूनिवर्सिटी में 6 दिन का फिल्म मेकिंग वर्कशॉप लगवाया था, जिसमें स्टूडेंट्स ने एक फिल्म बनाई है और वो यहाँ फेस्टिवल में दिखाई जाएगी,कुछ फिल्म इंडस्ट्री के रोजगार परक कोर्स यूनिवर्सिटी ओपन करने का प्लान बना रही है जिससे आगरा के और आस पास के जिलो के स्टूडेंट्स इसका लाभ उठाकर आगे बडेंगे |यूनिवर्सिटी में फ़िल्म के नए कोर्स शुरू किए जाएँगें |

फेस्टिवल के निदेशक और ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निर्देशक सूरज तिवारी के मुताबिक अभी तक 15 देशों की फिल्मों का पंजीकरण हो चुका है। सामाजिक सरोकारों पर आधारित संदेश देने वाली फिल्मों को प्रमुखता दी जा रही है। फीचर फिल्मों के अलावा शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री,एनीमेशन और म्यूजिक वीडियो भी दिखाए जाएंगे। ज्यूरी से तय होने के बाद फेस्टिवल में तीन दिन सभी चयनित प्रोजेक्टों की स्क्रीनिंग की जाएगी। यहां मौजूद ज्यूरी सदस्य फिल्मों को अंक प्रदान करेंगे। इसी आधार पर निर्माता और निर्देशकों को पुरस्कार दिए जाएंगे। समारोह का सह आयोजक डा. आंबेडकर विवि का आई. टी. एच. एम. संस्थान है। इसके निदेशक प्रोफ़.डॉ.यू. एन.शुक्ला के मुताबिक समारोह के मास्टर्स टाक शो और फ़िल्मी कार्यशालाएं आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। संस्थान के छात्रों को भी इसका खासा फायदा होगा, छात्र मैनेजमेंट के साथ साथ प्रैक्टिकल अनुभव भी साझा करेंगें एवं साथ ही नए फिल्मकारों को भी लाभ होगा। नए फिल्मकार जाने-माने निर्माता, निर्देशकों और तकनीशियनों से सवाल-जवाव भी कर पाएंगे। फिल्मों का प्रदर्शन विवि के खंदारी परिसर  के जे. पी.सभागार में किया जा रहा है।

डॉ.डी.वी.शर्मा प्रसिद्ध आर्थो सर्जन ने कहा कि आगरा शिव की नगरी है और शिव संगीत कला के देवता हैं तो ये फ़िल्म फेस्टिवल देश दुनियाँ में छा जाएगा। कुलदीप पाठक ने कहा किफ़िल्म फेस्टिवल से आगरा में नए रोज़गार की शुरुआत होगी।अमित सिंह ऑर्डनेंस फैक्ट्री हज़रतपुर ने कहा कि फ़िल्में समाज को एक दिशा और दशा देतीं हैं। फ़िल्म क्राफ्ट के सचिव दिलीप दलवी ने कहा कि आगरा धीरे धीरे फ़िल्म नगरी बनता जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रुति सिंह , कविता रायज़ादा, डॉ.मधु भारद्वाज, डॉ.मंजू दीक्षित, राहत जहाँ ख़ानम, रोशनी गिदवानी आदि थे।

मुख्य आकर्षण : 

आज का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध गायक शंकर साहनी और फ्रांस की एक्ट्रेस मरीन बोर्गो थी,मुंबई से आए फ़िल्म क्राफ्ट फेडरेशन के दिलीप  डलवी थे।

फाल्के अवार्ड भी मिलेगा :

समारोह में दादा साहेब फाल्के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और दादा साहब की पत्नी सरस्वती (जो भारतीय फिल्म जगत की पहली तकनीशियन थीं) को समर्पित एक अवॉर्ड पिछले वर्ष भी दिया गया था, और इस वर्ष भी दिया जाएगा। शुरूआत इसी समारोह से हुई है। यह पुरस्कार सिनेमा में योगदान करने वाली महिला तकनीशियन या महिला कलाकार को दिया जाता है। लेखक,साहित्यकार,फिल्मकारों का आना जाना रहा।

इन देशों की फिल्में आ चुकीं :

समारोह में इटली की फ़िल्म, पुर्तगाल की फ़िल्म, फ्रांस की फ़िल्म, यू.एस.ए. की फ़िल्म, अफ्रीका की फ़िल्म, बांग्लादेश, जर्मनी, इजिप्ट, डेनमार्क, इटली, रशिया, यूनाइटेड किंगडम,नेपाल की फ़िल्म आदि कई देशों की फ़िल्म आईं और चयनित करके दिखाई जाएंगी,साथ ही भारत के लगभग सभी प्रदेशों की फिल्म्स आई हैंजिनको 3 दिन स्क्रीन किया जाएगा।