हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : चन्द्रनगर कॉलोनी ,बालूगंज निवासनी श्रीमती लक्ष्मी देवी जैन (85) के नेत्रदान किये जाने से दो अंधकारमय जिन्दगियों में उजाला होगा। वे राज्य सभा सदस्य नवीन जैन की सास थीं। शुक्रवार को उनका निधन हो जाने पर परिवार के शैलेश जैन ने श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के पूर्व महामंत्री राजकुमार जैन से नेत्रदान के लिए संपर्क किया।
सूचना पर क्षेत्र बजाजा कमेटी के सहयोग से एस.एन.की आई बैक इंचार्ज डा.शेफाली मजूमदार के निर्देशन में ग्रीफ काउंसिलर दीपक शर्मा व डाक्टर टीम द्वारा नेत्रदान प्रकिया पूरी कराई गई। कमेटी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महासचिव राजीव अग्रवाल,मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल ने औंरो से भी नेत्रदान अभियान से जुड़ने की अपील की है। नेत्रदान के लिए मो.9319809451 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

