उत्कृष्ट निर्यातकों को मिलेगा सम्मान,दिया जाएगा एक्सपार्ट ग्रोथ कैटेलिस्ट अवॉर्ड
औद्योगिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से आगरा बनेगा वैश्विक निर्यात संवाद का केंद्र
“वैश्विक भविष्य के लिए भारत व उत्तर प्रदेश के निर्यात को सशक्त बनाना” होगी दो दिवसीय सम्मेलन की थीम
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। भारत एवं उत्तर प्रदेश को वैश्विक निर्यात मानचित्र पर और अधिक सशक्त व प्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे उत्तर प्रदेश निर्यात सम्मेलन 2026–27 की तैयारियाँ तीव्र गति से चल रही हैं। इसी सम्मेलन के अंतर्गत एक्सपोर्ट ग्रोथ कैटेलिस्ट अवॉर्ड 2026 भी प्रदान किए जाएंगे। सम्मेलन में अवॉर्ड की औपचारिक घोषणा उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष एवं निर्यात सम्मेलन समिति के संरक्षक राकेश गर्ग के कमला नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित उद्घोषणा समारोह में की गई। यह दो दिवसीय सम्मेलन आगामी 9 एवं 10 जनवरी को होटल डबल ट्री बाय हिल्टन,आगरा में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की मुख्य थीम “वैश्विक भविष्य के लिए भारत के साथ उत्तर प्रदेश के निर्यात को सशक्त बनाना” रखी गई है।
समारोह को संबोधित करते हुए राकेश गर्ग ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में निर्यात ही आर्थिक सशक्तिकरण का सबसे बड़ा माध्यम है। विश्व में तेजी से बदलते व्यापारिक परिदृश्य को देखते हुए यह आवश्यक है कि उद्यमियों को नए देश, नए बाजार और नई संभावनाओं की जानकारी मिले। उन्होंने कहा कि जब गुजरात से प्रतिवर्ष लगभग 9 लाख हजार करोड़ रुपये का निर्यात संभव है, तो उत्तर प्रदेश पीछे क्यों रहे। उत्तर प्रदेश निर्यात सम्मेलन इसी सोच के साथ उद्यमियों को वैश्विक अवसरों से जोड़ने का कार्य करेगा। सम्मेलन के अंतर्गत दिए जाने वाले एक्सपोर्ट ग्रोथ कैटेलिस्ट अवॉर्ड निर्यात क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को प्रेरित करेंगे।
संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने कहा कि निर्यात सम्मेलन में विभाग की ओर से निर्यातकों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं, योजनाओं और प्रोत्साहनों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन स्थल पर ही निर्यात पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की निर्यात प्रोत्साहन नीतियों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि आगरा से प्रतिवर्ष 6000 करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात होता है, जिसमें लेदर, मार्बल, फूड प्रोसेसिंग और इंजीनियरिंग गुड्स शामिल हैं। इसके अलावा मथुरा से सेनेटरी फिटिंग व ड्रेस, फिरोजाबाद से ग्लास, मैनपुरी से चावल व ड्रेस, हाथरस से हींग सहित पूरे आगरा मंडल से हैंडीक्राफ्ट उत्पादों का हजारों करोड़ रुपये का निर्यात होता है।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि सम्मेलन में केवल पारंपरिक बाजारों तक सीमित न रहते हुए यूएसए के अलावा अन्य उभरते देशों में निर्यात की संभावनाओं को तलाशने पर विशेष जोर दिया जाएगा।आयोजन समिति से जुड़े नितिन गोयल ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन उद्यमियों को नई संभावनाएँ खोजने और वैश्विक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित करते हैं। निर्यात सम्मेलन में आगरा मंडल के सभी जिलों के 600 से अधिक उद्यमी सहभागिता करेंगे।
दो दिवसीय सम्मेलन में निर्यातकों को मिलेगी योजनाओं व सुविधाओं की संपूर्ण जानकारी ,प्रोग्राम कन्वीनर मनीष अग्रवाल रावी ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश निर्यात सम्मेलन का दूसरा संस्करण है। इससे पूर्व वर्ष 2024 में प्रदेश का पहला निर्यात सम्मेलन आगरा में ही आयोजित किया गया था, जिसे उद्योग जगत से अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में भारत एवं उत्तर प्रदेश का निर्यात विज़न 2030, वैश्विक व्यापार रुझान एवं नए अंतरराष्ट्रीय बाजार, एमएसएमई व ओडीओपी निर्यात सशक्तिकरण, डिजिटल एवं ई-कॉमर्स निर्यात, गुणवत्ता, पैकेजिंग एवं वैश्विक अनुपालन निर्यात वित्त, बीमा एवं जोखिम प्रबंधन, लॉजिस्टिक्स व सप्लाई चेन आधुनिकीकरण, महिला उद्यमिता, निर्यात स्टार्टअप्स व नवाचार, ग्रीन एवं सतत निर्यात पर विशेषज्ञ सत्र, पैनल चर्चा एवं बी2बी नेटवर्किंग आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन के समापन सत्र में एक्सपोर्ट ग्रोथ कैटेलिस्ट अवॉर्ड 2026 के अंतर्गत करीब दो दर्जन से अधिक निर्यातकों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के समन्वयक दिलीप कुमार, अपरार्क शर्मा व अनिल सविता मौजूद रहे। औद्योगिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के संयुक्त सहयोग से आयोजित हो रहा है आयोजन यह है प्रमुख संस्थाएं
लघु उद्योग भारती जिला आगरा, चेंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आगरा,आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, आगरा कोल्ड स्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन, नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, आगरा फ्लोर कवरिंग एसोसिएशन, आगरा सराफा एसोसिएशन, ब्रश एंड क्लीनिंग प्रोडक्ट एसोसिएशन, आगरा रेडीमेड गारमेंट ऑर्गेनाइजेशन, उत्तर प्रदेश ऑयल मिल्स एसोसिएशन, फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन आगरा, आयरन फाउंडर्स संगठन एवं ब्रश डेवलपमेंट फाउंडेशन शामिल हैं।
इस सम्मेलन को फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार, विदेशी व्यापार महानिदेशालय (DGFT), एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार तथा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम का प्रबंधन रावी इवेंट्स द्वारा किया जा रहा है।

