हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित प्रियांशु गार्डन में दो दिवसीय फेवीकोल कॉर्निवाल में आगरा के डीलर्स और कॉन्ट्रर्स परिवार ने सहभागिता कर आयोजन को बेहतरीन बना दिया। अपने डीलर्स और कॉन्ट्रेक्टर्स के साथ उनके परिवार की चिन्ता करने वाले फेवीकॉल ने आयोजन में न सिर्फ सबका स्वागत किया, बल्कि गेम, मनोरंजन, डांस, मस्ती के माध्यम से आगरा वालों का दिल जीत लिया। इस दो दिवसीय आयोजन में करीब तीन हजार से अधिक लोगों ने पहॅुचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और फेवीकोल में अपनी आस्था जताई।
फेवीकोल ने परिवारों के साथ मनाए खुशियों के पल को यादगार बना दिया। कम्पनी की विश्वसनीयता यहां खासतौर से देखने को मिली। कॉर्निवाल में पहॅुेचे डीलर्स और कॉन्ट्रेक्टर्स ने फेवीकोल की क्वालिटी और कम्पनी के सहयोग के साथ उनके परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही। साथ ही दो दिन मिले असीम प्यार की जमकर सराहना की।
आयोजन में डांस, मस्ती मनोरंजन और आनंद का लुत्फ उठाते परिवारों की खुशी देखते ही बनती थी। इस दौरान कम्पनी प्रतिनिधियों ने आगरा आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा, सचिव पुष्पेन्द्र सिंह और आर्किटेक्ट एसोसिएशन ऑफ आगरा अध्यक्ष यशवीर सिंह, सचिव अमित जुनेजा और अशोक गोयल का शॉल उड़ाकर और मोमेण्टो देकर स्वागत किया।
इस दौरान फेवीकोल कम्पनी से जोनल मैनेजर केशव प्रताप सिंह, बीएम रवी फेरवानी, आरबीडीएम अश्विन, कपिल, बीडीई सुशील कुशवाह, टीएसआई, मनेंद्र सिंह, संदीप बिंद, एफसीएसआई गौरव, डिस्ट्रीव्यूटर एसएस सेल्स कॉर्पोरेशन से सत्येंद्र पाठक, एवीएम एंटरप्राईजेज से अभिनव आदि मौजूद रहे।

~2.jpg)