हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : 318,सेक्टर 16A निवासी 76 वर्षीय श्रीमती आशा जैन (चपलावत) धर्मपत्नी स्वर्गीय ज्ञानचंद जैन का सोमवार को निधन हो जाने पर परिवारीजनों ने उनकी इच्छानुसार पार्थिव शरीर मंगलवार को हेल्प आगरा के सहयोग से एसएन मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया। देहदानी आशा जैन रिश्ते में हेल्प आगरा के संस्थापक सदस्य मुकेश जैन की चाची थी। उनका पार्थिव शरीर निवास से शवयात्रा के रूप में हेल्प आगरा की फूलों से सजी एम्बुलेंस से एनाटॅमी विभाग लाया गया।
प्रधानाचार्य डा.प्रशान्त गुप्ता जी की मौजूदगी में एनाटॅमी विभागाध्यक्ष डा.प्रदीप को उनका पार्थिव शरीर सौप दिया गया। प्राचार्य ने डाक्टरों की पढ़ाई के लिए मृत शरीर की आवश्यकता को सभझाते हुए देहदान को पुण्य कार्य बताया।देहदान के लिए चपलावत परिवार की पहल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
इस मौके पर आशा जैन के बेटे प्रकाश तथा बेटी सुधा छाजेड़ सहित चपलावत परिवार के काफी संख्या में महिला पुरुष तथा नरेश जैन, तनय जैन,अतुल जैन,प्रशान्त जैन मौजूद रहे।हेल्प आगरा की ओर से अध्यक्ष सुरेंद्र जैन , महासचिव गौतम सेठ,राजीव गुप्ता,नंदकिशोर गोयल तथा जगवीर सिंह की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट : असलम सलीमी


