आगरा व्यापार मंडल, 50 वीं वर्षगाँठ ( 29 जुलाई )एक मिसाल कायम करेगा ।

 




हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आगरा व्यापार मंडल अपनी 50 वीं वर्षगाँठ पर अनूठी मिसाल कायम करने जा रहा है। व्यापारिक कार्यो के बाद ,धार्मिक कार्यो के उपरांत अब सामाजिक गतिविधियों में भी शुरुआत कर जा रहा है। कोविड काल के समय लोगों को बहुत अधिक रक्त की आवश्यकता पड़ी, ऐसे में व्यापार मंडल नें लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से लोगों को उनकी जरूरत कें अनुसार ब्लड दिलवाया। इसी कड़ी में अपने 50 वें वर्ष में प्रवेश करने 29 जुलाई को  सभी पदाधिकारियों नें निर्णय लिया कि कोई भी समारोह करने कें बजाय, समाज और जरूरत मंदों के हित में रक्त दान शिविर का आयोजन, लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से किया जायेगा। जिसमें आगरा की सभी व्यापारिक संस्थाओं के व्यापारी रक्तदान करेंगे। उसके लिए व्यापारी बहुत बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। जिसके लिए व्यापार मंडल नें एक कमेटी का गठन किया, जो सभी बाजारों में जाकर रक्तदान करने वाले व्यापारी का फार्म भर रही है। जिससे उस दिन रक्तदान दान करते हुए उन्हें किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े। उस संख्या कें आधार पर व्यवस्था की जायेगी। यह शिविर ऐतिहासिक होगा। जिसमें  प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारियों के अलावा डाक्टर व अन्य समाजसेवी भी रक्तदान में शामिल होंगे और रक्तदान करेंगे ।सभी दानदाताओं का स्वागत किया जायेगा। उन्हे मोमेंटो से सम्मानित किया जायेगा।

 हमारी सहयोगी संस्थाऐं बधाई की पात्र हैं जो दिन रात एक कर इस महायज्ञ में शामिल होकर हमें सहयोग कर रही है ।

 शिविर के संयोजक टीएन अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक तरूनसिंह है,जो शिविर में 

सहयोगी श्री नितेश अग्रवाल अशोक मंगवानी, दैवेंदर दौनेरिया, संजय अग्रवाल कमेटी कें सदस्य जो बाजारों में जाकर फार्म भरवा रहे है ।

जय पुरसनानी, तरूनसिंह, राजेश अग्रवाल, राकेश बंसल, संदीप गुप्ता, हेमंत भोजवानी, अशोक लालवानी, गोपाल पुरसनानी, संजीव अग्रवाल,  सुमित सतिजा, विकी बाबा, मनीष अग्रवाल, गुलशन माकन, ब्रहमदत गोस्वामी गोविंदराम नारवानी, अंशुल अग्रवाल, अशोक जैसवानी, अशोक गोकानी, राजेश सिंघल आदि पदाधिकारी गण इस मुहिम में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।