हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
गरीब मेधावी शिक्षार्थियों की पढ़ाई में आर्थिक कमजोरी आड़े न आये, इसी उद्देश्य से सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने पहले चरण में आज ऐसे ही 10 बच्चों को स्कूल फीस जमा करने के लिये चैक प्रदत्त किये।
जिसमें प्राईमरी से लेकर उच्च शिक्षा पाने वाले स्टूडेंट शामिल थे।
इससे पहले सत्यमेव जयते ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एवं समाजसेवी सन्तोष शर्मा जी ने सभी स्टूडेंट्स की काउंसलिग की,एवं पात्रों को चैक भेंट किये।
जिनको पाकर बच्चों व उनके अभिवावकों के चेहरों पर मुस्कान साफ झलक रही थी।
ज्ञात हो कि पिछले कई सालों से सत्यमेव जयते ट्रस्ट गरीब व मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल फीस की मदद कर रहा है। ट्रस्ट का उद्देश्य है कि धन के अभाव में कोई मेधावी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पायें।
मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल ने बताया कि ट्रस्ट की मदद से कई बच्चे उच्च शिक्षा पाकर अपने परिवार को आर्थिक सम्बल प्रदान कर रहे है।
इस पुनीत अवसर पर गौतम सेठ, रोहित एडवोकेट, रवि बंसल, रवीन्द्र अग्रवाल व हरीश वासवानी की उपस्थिति सराहनीय रही।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।