हिन्दुस्तान वार्ता।
आगराः महालक्ष्मी मंदिर, बल्केश्वर परिसर पर श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट के सतीश कपूर व राधे कपूर ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंदिर परिसर को तिरंगे झंडों व गुब्बारों से सजाया गया था। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अलावा दिलीप कुमार बंसल, संजीव अग्रवाल, विकास मित्तल, अविनाश राणा, रीतेश गुप्ता, विनोद राठौर, अमित गुप्ता, दुर्गेश शर्मा, सुशील गुप्ता, अनिल अग्रवाल, पवन जैन, हरीश पंजवानी आदि मौजूद रहे।।