लखनऊ। श्रीमद् जगद्गुरु शारदा सर्वज्ञ पीठम एवं हिंदी कश्मीरी संगम के संयुक्त तत्वावधान में कश्यप मुनि की भूमि जिसे कालान्तर में धरती का स्वर्ग कश्मीर कहा गया की धड़कन श्रीनगर में आयोजित एकादश श्रीशारदा शताब्दी सम्मान समारोह बड़ी ही भव्यता से मनाया गया।
----------------------------------------
पुलिस महानिदेशक, आधुनिकरण, ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के डॉo करुणा सागर को जम्मू कश्मीर में "श्रीशारदा शताब्दी सम्मान" से सम्मानित किया गया।
-----------------------------------------
श्रीशारदा शताब्दी सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जम्मू - कश्मीर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा थे, इस भव्य कार्यक्रम के मंच पर विराजमान श्रीशारदा सर्वग्य पीठ के शंकराचार्य अनन्त विभूषित स्वामी अमृतानंद सरस्वती महाराज ने आशीर्वाद वा शुभकामनाओं के साथ देश की कई जानी- मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया।
----------------------------------------
बताते चलें कि संस्था द्वारा गिने चुने उत्कृष्ट लोगों को ही यह महती सम्मान प्रदान किया जाता है।
----------------------------------------
इस श्रीशारदा शताब्दी सम्मान समारोह में विशेष रूप से यूपी लखनऊ से देशभर में सक्रिय "ब्रह्म सागर महासंघ" के माध्यम से सनातन समाज के लिए किए जा रहे अभिनव प्रयासों की सराहना की गयी। श्रीशारदा सर्वग्य पीठ के शंकराचार्य अनन्त विभूषित स्वामी अमृतानंद सरस्वती महाराज ने मुख्य रूप से "ब्रह्म सागर महासंघ" के अध्यक्ष कैप्टन संतोष कुमार द्विवेदी को सम्मानित किया।
कैप्टन संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस ओसर पर विशेष तौर से डॉo शीला मिश्रा का भी सम्मान हुआ, लखनऊ से प्रमिल द्विवेदी, दिव्यांशु के साथ वालिया दंपति और जम्मू से पधारे हमारे सेना के सहकर्मी साथी कर्नल योगेन्द्र कंधारी को विशेष रूप से शामिल रहे।
श्रीमद् जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देवतीर्थ, संस्थापक अध्यक्ष, श्रीमद् जगद्गुरु शारदा सर्वज्ञ पीठम, कश्मीरी की अध्यक्षता एवं प्रो0 बीना बुदकी,अध्यक्ष, हिंदी कश्मीरी संगम, डॉक्टर राजा लंगर, प्रशासक एवं निदेशक, शारदा सर्वज्ञ पीठम, कश्मीरी मुख्य रूप से उपस्थिति रहे।
"श्रीशारदा शताब्दी सम्मान समारोह" में खास तौर पर प्रोफेसर डॉक्टर उमाशंकर सिंह सुमन, साहित्यकार मनोज कुमार कमल, सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर शर्मा, साहित्य सेवी अशोक प्रियदर्शी, अधिवक्ता, नवीन कुमार,
प्रो0 डॉo रविशंकर, स्वतंत्रता सेनानी कपिल देव शर्मा, शिक्षक अमरेंद्र नारायण सिंह, प्रोफेसर कृष्ण मुरारी समेत अनेक गणमान्यजन शामिल हुए।
(रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी)