हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
नेत्रदान से दो अंधकारमय जी रहे लोगों की जिन्दगियों में उजाला तो होता ही है,साथ में हम जीवांत भी बने रहते हैं। 37वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा,
(28 अगस्त 2022 -8 सितम्बर 2022) के अन्तर्गत आगरा के एस.एन.मेडीकल कालेज के नेत्ररोग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर व नेत्र बैंक इंचार्ज डॉ. शेफाली मजूमदार जी के प्रयासों से नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें नेत्र दानदाता परिवारों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित,समाजसेवी नन्द किशोर गोयल ने कहा कि हमारे पिताश्री,श्री लखमी चंद गोयल द्वारा नेत्रदान किये जाने से यह सम्मान मुझे भी मिला। जिसको पाकर आंखें तो नम होनी ही थी। हमें उनके बेटे होने पर गर्व की अनुभूति भी हुई।
सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल जी, सम्मानित अतिथि एस .एन. प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता, विशेष अतिथि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एस. के .सत्संगी , डॉ प्रदीप शाने , डॉ,असीम अग्रवाल आदि ने सम्मान दिया।
सामाजिक संगठन हेल्प आगरा से सुरेन्द्र जैन,विजय बंसल,गिरधारीलाल भगतानी, सत्यमेव जयते ट्रस्ट से मुकेश जैन, गौतम सेठ व आगरा विकास मंच से राज कुमार जैन की मौजूदगी सराहनीय रही। ये सार्थक सच है कि.. "जीवन का अनमोल वरदान,नेत्रहीन को नेत्रदान"।