हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा।29 जून,पंजाबी विरासत द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 500 से ऊपर सर्व समाज के मरीजों का परीक्षण किया गया। यह शिविर हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350 साला शहीदी शताब्दी को समर्पित था।शिविर में 30 से ऊपर देश के ख्याति प्राप्त चिकित्सको ने अपनी सेवाएं दीं।
शिविर में शामिल किए गए आयुर्वेदिक के डॉ.सिद्धार्थ जैन के पास भी 100 के लगभग मरीज आए,जिन्होंने निशुल्क दवाई का भी वितरण किया।सरकारी पात्रता के अनुसार 50 से ऊपर व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाकर वितरित भी किए गए।
इससे पूर्व गुरुद्वारा गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी,एस एन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता,वरिष्ठ डॉ.प्रोफेसर एम एम सिंह जी, डॉ.पार्थ बघेल एव पंजाबी विरासत के संरक्षक चरणजीत थापर ,डिप्टी सी एम ओ डॉ.नंदन डागर ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कैंप का विधिवत शुभारंभ किया।
संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने बताया कि यह स्थान श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की गिरफ्तारी स्थल है,जिन्होंने देश और कौम के खातिर अपना बलिदान दिया। शिविर में ये चिकित्सक मानवता की खातिर अपना योगदान दे रहे है।
पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर एवं मेडिकल प्रकल्प के इंचार्ज सुनील मनचंदा, महामंत्री बंटी ग्रोवर,कोषाध्यक्ष नवीन अरोरा एवं वीर महेंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर नेत्र दान के कार्ड की शुरुआत की और अपील की गई कि समाज हित में अधिक से लोग इस सेवा से जुड़ कर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर विशेष रूप से आगरा विकास मंच के राज कुमार जैन एवं सुनील जैन द्वारा 20 से अधिक मरीजों को निःशुल्क कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर उजाला सिग्निस रेनबो हॉस्पिटल,सी एम ओ आगरा, प्रधानाचार्य एस एन मेडिकल कॉलेज का सहयोग रहा।
पंजाबी विरासत के चंद्र मोहन सचदेवा,नरेंद्र तनेजा,रानी सिंह, उपेन्द्र लवली,कुसुम महाजन, सुनंदा अरोरा,वंदना कक्कड़,मोनिका सचदेवा,कमल भाटिया, कँवलदीप सिंह,राजेंद्र कत्याल आदि का सहयोग रहा। उपस्थिति चिकित्सको में डॉ.अशोक बिज,डॉ नरेंद्र मल्होत्रा,डॉ संजीव बोहरा, डॉ हरलीन छाछी,डॉ मनप्रीत शर्मा, डॉ सुदेश कुमार, डॉ विजय कत्याल, डॉ स्निग्धा, डॉ राजेश शर्मा, डॉ अश्विन मोहन दास ,डॉ आकांक्षा अरोरा, डॉ गरिमा सचदेवा, डॉ सुधांश सचदेवा आदि उपस्थित रहे। सभी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
रिपोर्ट - असलम सलीमी