निर्माता रत्नाकर कुमार ने रिलीज किया निरहुआ-आम्रपाली की कलाकंद का फर्स्ट लुक।
हिन्दुस्तान वार्ता। दिल्ली
भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार व नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की आगामी भोजपुरी फिल्म 'कलाकंद' फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। इस फर्स्ट लुक को फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया पर जारी किया है। फिल्म पोस्टर दिनेश लाल यादव , आम्रपाली दुबे, नीलम गिरी और हरफनमौला कलाकार संजय पांडे को जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है। जहां निरहुआ सिर पर गमछा बंधे हुए हैं, पोस्टर में सुशील सिंह भी अपनी जगह बनने में कामयाब रहे हैं। वही संजय पांडे अपनी लाटों को मरोड़ रहे हैं। इसके साथ ही आम्रपाली अपनी प्यारी सी मुस्कान लिए पोस्टर में अपनी जगह बने हुए हैं। वही सभी कलाकार भी पोस्टर जाच रहे हैं। पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है मानो ये अभी बोल पड़ेगा। वही फ़िल्म का नाम ही ऐसा तो फ़िल्म भी मजेदार होने वाली है। फिल्म को उत्तर प्रदेश में बड़े ही भव्य पैमाने पर शूट किया गया है। जल्द ही दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर देखने को मिलेगा।
लिंकः https://www.instagram.com/p/CjFzpczjuNs/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'कलाकंद' में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे, नीलम गिरी, सुशील सिंह, संजय पांडे, रीना रानी, संजीव मिश्रा, रचना यादव, अखिलेश शुक्ल, सनी शर्मा, संतोष पहलवान हैं। फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, प्रोड्यूसर कलदीप श्रीवास्तव, राइटर एंड डायरेक्ट संतोष मिश्रा सहायक निर्देशक विवेक कुमार मनी, डीओपी माही शेरला, म्यूजिक आर्या शर्मा, सिंगर विजय चौहान, शिल्पी राज, रविकांत कश्यप, शालिनी दुबे, प्रणव सिंह, लिरिक्स यादव राज, लवली पुजारा , तरुण पांडेय,कन्हिया सिंह, मनीष राज, प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम, डीओपी माही शेरला, ड्रेस डिज़ाइनर कविता-सविता है। फ़िल्म के फूल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।
बता दें कि यह एक पारिवारिक फिल्म होगी, जिसमें इमोशन, मस्ती और कॉमेडी सबकुछ देखने को मिलेगा। दिनेश लाल निरहुआ भोजपूरी के हिट जोड़ियो में से एक हैं और पर्दे पर दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद है।