हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
कमलानगर निवासी 77 वर्षीय समाजसेवी राधा वल्लभ जी, सुपुत्र स्व.कन्हैया लाल जी अग्रवाल का आज शनिवार को सुबह तड़के निधन हो गया था।निधन पर उनकी इच्छानुसार उनके सुपुत्र श्याम सुंदर अग्रवाल ने "सत्यमेव जयते ट्रस्ट" के अध्यक्ष मुकेश जैन से देहदान प्रकिया पूरी कराने की अपेक्षा की।
देहदान के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर सत्यमेव जयते के सहयोग से उनका पार्थिव शरीर,डाक्टरों की पढ़ाई के लिए एस एन मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को सौंप दिया गया ।
परिवारजनों द्वारा उनके संकल्प को पूरा करने के लिए एस एन प्राचार्य डॉ प्रशान्त गुप्ता ने आभार जताया।
राधा वल्लभ जी ने 2016 में ही नेत्रदान व देहदान का संकल्प ले लिया था।वह बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा वाले थे। उन्होंने कई संस्थाओं से जुड़ कर समाजिक सेवा कार्य किए। गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सरस्वती महर्षि शिशु मंदिर के साथ अन्य शिशु एवं अन्य विद्यालयों में सक्रिय रहे। वनबन्धु परिसर हरि सतत्यंग समिति, मातृ छाया व सेवा भारती से भी जुड़े रहे।
इस मौके पर विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ,सत्यमेव जयते ट्रस्ट के महामंत्री गौतम सेठ, रवि बंसल , नंदकिशोर गोयल, अनिल जैन , राधावल्लभ जी के परिवारजनों व गणमान्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
नेत्रदान व देहदान के लिए सत्यमेव जयते ट्रस्ट के मोबाइल नम्बर 9837516008, 9412341488 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।