धन्वंतरि जयंती पर आयुर्वेदिक चिकित्सक व वैद्य हुए सम्मानित।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आयुर्वेदिक औषधि निर्माण एसोशियशन द्वारा वाटर वर्क्स स्थितअतिथि वन में आयोजित  सप्तम आयुर्वेद दिवस व धन्वंतरि जयंती पूजा कार्यक्रम में आयुर्वेद के वरिष्ठ वैद्यों व डाक्टरों को सम्मानित किया गया,एवं

 आयुर्वेदिक औषधियों के निर्माण व विभागीय एप्रूवल पर नवीन प्रावधानों के सम्बंध में मंथन किया।

मुख्य अतिथि ,आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी.एन. अग्रवाल ने इस चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कोरोना काल में सिद्ध साबित हुई इस चिकित्सा पद्धति पर अपने अनुभव साझा किए। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ जे.के. खन्ना, अध्यक्ष विजय जैन, सचिव राम हरी, जे.पी शर्मा,विजय शर्मा, देवेन्द्र अग्रवाल तथा व्यापार मंडल के कन्हैयालाल राठौड़, राजेश अग्रवाल,राजेश सिंघल तथा नंदकिशोर गोयल आदि मौजूद रहे। संचालन अजय मित्तल ने किया।