हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
महाना फातिहा हज़रत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला रह. का अहृतमाम दिनांक 06/10/2022 बरोज़ जुमेरात बाद नमाज़ ए असर किया गया। महफिल ए समां से शुरू होकर हज़रत के आस्ताने पर चादर पोशी गुल पोशी की गई, जिसमें हज़रत किबला सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई, सज्जादानशीन और मुतावल्ली, नायब सज्जादगान सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई, सैय्यद ईशात अली अबुल उलाई और सैय्यद कैफ अली अबुल उलाई, सैय्यद इकबाल अली, सैय्यद अरीब अली, सैय्यद आसिम अली, सैय्यद शहाब अली, सैय्यद अज़हर अली, सूफी हज़रात व जायरीन ने शिरकत की।
जनाब मुलायम सिंह यादव नेताजी की जल्द शिफा के लिए जनाब वाजिद निसार ने हज़रत सैय्यद मोहतशिम अली, सज्जादा नशीन व मुतवल्ली की सरपरस्ती में दरगाह हज़रत सैयदना शाह अमीर अबुल उला रह. की बारगाह में चादर पोशी की और खुसूसी दुआ की।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।