बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड।ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही,सारी फसलें हुई बर्बाद।

 




हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा देहात

फतेहपुर सीकरी।भारी बारिश ने तोड़े सभी रिकॉर्ड।

पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। किसानों द्वारा सत्ता पूर्व बोई गई लाहा, सरसों ,आलू की फसल बर्बाद हो गई ,वहीं खेतों में खड़ी कपास ,धान ,बाजरा ,मक्का ,ज्वार की हजारों एकड़ फसल पानी में डूब गई ।

कई कच्चे-पक्के मकानों के गिरने की भी खबर है।

प्राचीन कहावत है कि पित्र पक्ष और नवरात्रि समापन के बाद बारिश का मौसम खत्म हो जाता है, लेकिन वर्तमान समय में सब कुछ उल्टा हो रहा है।

पिछले 4 दिनों से भारी बारिश ने क्षेत्रीय लोगों की नाक में दम कर दिया है। कस्बों और गांवों में नारकीय हालात बने हैं ।

गांव को जाने वाले सभी प्रमुख रास्ते जल प्लावन के चलते पानी में डूब गए हैं। विद्युत आपूर्ति पिछले 48 घंटे से ठप होकर रह गई है। ग्रामीणों ने बताया कि आगरा बयाना रेल मार्ग पर गांव अभुआपुरा अभेदोंपुरा विद्यापुर कोरई ओलेंडा जहानपुर आदि गांव पर रेलवे विभाग द्वारा निर्मित अंडरपास जलभराव के कारण अवरुद्ध हो गए हैं। ग्रामीण अपने गांवों को आसानी से नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्राम अभुआपुरा के बीच गेट नंबर 55 बंद होने से यातायात पिछले कई दिन से अवरुद्ध पड़ा है। गुस्साए ग्रामीणों ने किरावली रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करते हुए स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। स्टेशन मास्टर ने आश्वासन दिया है कि 12 घंटे के अंदर अवरुद्ध  गेट को खुलवा दिया जाएगा ।

रिपोर्ट-आर के लवानिया