हिन्दुस्तान वार्ता। फिरोजाबाद
फिरोजाबाद जनपद की लाइनपार थाना पुलिस ने एक बंग्लादेशी मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए बंग्लादेशी व्यक्ति के कब्जे से 31 हजार पांच सौ रुपये की करंसी टका भी बरामद की गयी है.पुलिस पकड़े गए व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है
थाना प्रभारी लाइनपार अनुरूप प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम 80 बर्षीय, अफसर अली पुत्र नजीमुल्ला शाह,निवासी ग्राम चक देवलिया, थाना बदलनौसी, जिला नौगा,बंग्लादेश है।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया गया है.पूछताछ में इसने बंग्लादेशी नागरिक होने की बात स्वीकार की है लेकिन इसके पास कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध न होने की वजह से इसकी गिरफ्तारी की गयी है.इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गयी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अफसर अली के कब्जे से 31 हजार 500 रुपये की बंग्लादेशी करंसी टका बरामद की है.अफसर अली से विस्तृत पूछताछ की जा रही है कि वह कब और किस मकसद से यहां आया था।
रिपोर्ट-गोविन्द शर्मा